गैजेट डेस्क. हांगकांग की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर कंपनी इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन हॉट 8 लॉन्च कर दिया है। ट्रिपल रियर कैमरा से लैस इस फोन की कीमत 7,999 रुपए है। कंपनी ने इस लो बजट स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
इनफिनिक्स हॉट 8 की कीमत 7,999 रुपए है, लेकिन कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 6,999 रुपए में सेल कर रही है। 30 अक्टूबर तक फोन को ऑफर प्राइस में सेल किया जाएगा। ये सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ग्राहक इसे क्वेटजल सियान और कॉस्मिक पर्पल कलर में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इसे 12 सितंबर से सेल किया जाएगा। एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत, फिल्पकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत और HDFC बैंक डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
फोन में 6.52-इंच का HD+ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। स्क्रीन को प्रोटेक्शन के लिए 2.5D ग्लास लगाया गया है। इसमें 2GHz हीलियो P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसेर के साथ 4GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है। वहीं, माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें 13-मेगापिक्सल लेंस f/1.8 अपरचर, 2-मेगापिक्सल डेफ्ट लेंस और लो-लाइट कैमरा सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। फोन में PDAF, क्वाड LED फ्लैश सपोर्ट, ऐट सीन मोड्स, AR स्टीकर्स, कस्टम बोकेह, AI HDR, AT ब्यूटी, पैनोरामा जैसे कैमरा मोड दिए हैं। सेफ्ली के लिए 8-मेगापिक्सल f/2.0 अपरचर लेंस दिया है। इसमें भी कंपनी ने डेडिकेटेड LED फ्लैश दिया है। ये वाइड सेल्फी को सपोर्ट करता है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि 4G नेटवर्क पर ये 18.1 घंटे टॉक-टाइम, 17.6 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 14 घंटे वीडियो प्लेबैक, 18.6 घंटे वेब सर्फिंग, 11.4 घंटे गेमिंग और 25.4 दिन का स्टैंडबाई बैकअप देती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0, USB OTG, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो-USB पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया है।