गैजेट डेस्क. गूगल ने 15 अक्टूबर को देर रात न्यूयॉर्क में आयोजित ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट में नए पिक्सल स्मार्टफोन के साथ कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर दिए। इनमें नए पिक्सल बड्स, पिक्सलबुक गो, नेस्ट वाईफाई, नेस्ट मिनी शामिल हैं। गूगल के नए एयरबड्स नेकबैंड स्टाइल के हेडफोन पेयर जैसे हैं। कंपनी इसे 2020 में ऑफिशियली बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी, जिसकी कीमत 179 डॉलर (करीब 12,750 रुपए) होगा।
ऐसे हैं नए गूगल पिक्सल बड्स
पिक्सल बड्स इन-इयर हेडफोन का पेयर है, जो देखने में सैमसंग गैलेक्सी बड्स से काफी मिलता-जुलता है। गूगल का कहना है कि इसमें नोइस इसोलेशन का फीचर दिया है। वहीं, सिंगल चार्जिंग के बाद ये 5 घंटे तक का नॉन-स्टॉप बैकअप देता है। ये वाटर रेजिस्टेंस भी है। इनसे गूगल असिस्टेंट को भी एक्सिस किया जा सकता है।
न्यू क्रोम ओएस लैपटॉप
गूगल ने इवेंट में नया क्रोम ओपरेटिंग सिस्टम वाला लैपटॉप पिक्सलबुक गो भी लॉन्च किया। ये जस्ट ब्लैक और नॉट पिंक कलर्स में उपलब्ध रहेगा। इसकी शुरुआती कीमत 649 डॉलर (करीब 46,000 रुपए) है। इस लैपटॉप के बेस वैरिएंट में इंटेल कोर m3 प्रोसेसर और टॉप वैरिएंट में इंटेल कोर i7 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी ने टॉप वैरिएंट की कीमत की जानकारी शेयर नहीं की। पिक्सलबुक गो में 13.3-इंच का डिस्प्ले दिया है। वहीं, इसका वजन 900 ग्राम है। ये 13mm पतला लैपटॉप है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 12 घंटे है। ये 8GB और 16GB रैम के साथ 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज में मिलेंगे।
गूगल नेट्स मिनी
गूगल ने नेस्ट लाइनअप स्मार्ट होम डिवाइस भी लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने नेस्ट मिनी नाम दिया है। ये स्मार्ट स्पीकर है जिसकी कीमत 49 डॉलर (करीब 3500 रुपए) है। स्पीकर में इस्तेमाल हुआ फेब्रिक रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बना है। कंपनी ने इस स्पीकर के लिए वॉल माउंटेड ऑप्शन दिया है। इसमें 3 माइक्रोफोन्स दिए हैं, जिससे ये वॉयस कमांड को बेहतर सुनता है। गूगल का कहना है कि ये रिस्पॉन्स काफी तेज है।
कंपनी ने इवेंट में पूरे घर के लिए नेस्ट अवेयर का भी ऐलान किया है। ये नेस्ट होम सिक्योरिटी कैमरा सर्विस के साथ आएगा। ये दो प्लान के साथ आएगी, जिसमें पहला 6 डॉलर (करीब 430 रुपए) 30 दिन के वीडियो इवेंट हिस्ट्री और 12 डॉलर (करीब 850 रुपए) एक महीना 60 दिन की वीडियो हिस्ट्री का है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ]]>