गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन जियोनी ने बुधवार को भारतीय बाजार में लगभग 7 महीने बाद दोबारा वापसी की। कंपनी ने भारत में 7690 रुपए कीमत का जियोनी एफ 9 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसे रिटेल पार्टनर के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए बेचा जाएगा। फोन के साथ ही कंपनी ने जी-बडी एक्सेसरीज रेंज को भी पेश किया जिसमें वायरलेस हेडफोन, वायर्ड हेडफोन और पावरबैंक शामिल हैं। कंपनी ने फिलहाल इसकी एक्सेसरीज रेंज की कीमत के बारे में पुष्टि नहीं की है।
ऑफिशियल पेज पर फोन के खास फीचर्स
डिस्प्ले साइज 6.26 इंच डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस, वॉटरड्रॉप नॉच ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर प्रोसेसर रैम 3जीबी रियर कैमरा 13+2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल सिक्योरिटी रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर कनेक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस बैटरी 4050 एमएएच