गैजेट डेस्क. मोटोरोला की पॉपुलर स्मार्टवॉच मोटो 360 एक बार फिर ग्लोबल मार्केट में वापसी करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी मैन्युफैक्चरिंग ईबायनाउ (eBuyNow)कंपनी द्वारा की जा रही है। नई मोटो 360 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई मोटो 360 में फुली सर्क्युलर डिस्प्ले दिया गया है जो पहले से थोड़ा अलग होगा। 2014 में लॉन्च हुई फर्स्ट जनरेशन मोटो 360 उस समय की पॉपुलर स्मार्टवॉच थी। यह राउंड केस में आने वाली पहली एंड्रॉयड वियर वॉच थी। 2015 में इसका सेकंड जनरेशन मॉडल आया था।
- नई मोटो 360 को ईबायनाउ कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है। थर्ड जनरेशन मोटो 360 की कीमत 25 हजार रुपए तक होगी।
- इसकी प्री-बुकिंग नवंबर से शुरू होगी, इसे मोटो 360 डॉट कॉम से बुक किया जा सकेगा।
- रिपोर्ट के मुताबिक इसकी बिक्री दिसंबर तक शुरू हो सकती है। इसे फैंटम ब्लैक, रोज गोल्ड और स्टील ग्रे कलर में बेचा जाएगा।
- स्मार्टवॉच गूगल के वियर ओएस पर रन करेगी। इसमें 360×360 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 1.2 इंच का फुली सर्क्युलर ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा।
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 3100 प्रोसेसर से लैस इस वॉच में 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज भी मिलेगा।
- यह डिवाइस हार्ट रेट मॉनिटर, जीपीएस, मोबाइल पेमेंट के लिए एनएफसी और गूगल पे सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस होगी।
- इसमें 355 एमएएच बैटरी होगी। कंपनी का कहना है कि यह 24 घंटे का बैकअप देगी। हालांकि बैटरी सेविंग मोड में यह तीन दिन तक चलेगी।
- बैटरी को 0-100% तक चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगेगा। 52 ग्राम वजनी इस वॉच में कस्टमाइजेबल एक्शन बटन भी मिलेगा।