हथेली जितना छोटा है यह 10000mAh पावर बैंक, आईफोन को 30 मिनट में करेगा 50% चार्ज

Uncategorized

गैजेट डेस्क. स्टफकूल ने भारतीय बाजार में अपने नए पावर बैंक को लॉन्च कर दिया है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10000 एमएएच कैपेसिटी वाला यह पावर बैंक हथेली के आकार जितना छोटा है। कंपनी का कहना है कि यह सबसे छोटा पावर बैंक है, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसका यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 18 वॉट पावर आउटपुट डिलीवर करता है। कंपनी का कहना है कि यह कम्पैटिबल डिवाइस को 50 से 70 गुना तक तेजी से चार्ज करता है। इस पावर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह आईफोन को 30 मिनट में 50% चार्ज कर देता है। फिलहाल यह सिर्फ ब्लैक कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

  1. 10000 एमएएच कैपेसिटी वाले इस पावरबैंक की कीमत 1799 रुपए है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 1399 रुपए में खरीदा जा सकता है। कीमत के हिसाब से भारतीय बाजार में इसका मुकाबला श्याओमी और रियलमी के पावरबैंक से देखने को मिलेगा। इसे फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा। कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी ऑफर कर रही है।

  2. इसमें एक यूएसबी ऑउटपुट भी है, जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। इसमें मैक्सिमम 18 वॉट का पावर आउटपुट मिलता है। यह किसी भी स्मार्टफोन और टैबलेट को तेजी से चार्ज करने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि इसमें 18 वॉट पावर डिलीवरी वाला यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है जो आईफोन को सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है।

  3. 169 ग्राम वजनी इस पावरबैंक का डायमेंशन 21.5x91x64 एमएम है। इसमें चार्जिंग लेवल जानने के लिए एलईडी लगी है। इसमें कुल दो आउटपुट पोर्ट है। इसके बॉक्स में 3A यूएसबी टाइप-सी केबल मिलेगी। पावरबैंक में 10000 एमएएच कैपेसिटी की लिथियम आयन बैटरी लगी है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Stuffcool 10000mAh power bank is as small as a palm, will charge the iPhone 50% in 30 minutes
      Stuffcool 10000mAh power bank is as small as a palm, will charge the iPhone 50% in 30 minutes
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *