गैजेट डेस्क. एपल का लेटेस्ट आईपैड (2019) लंबे समय बाद आखिरकार ओपन सेल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे फ्लिपकार्ट और अमेजन से कभी भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे पिछले महीने हुए एपल के सालाना इवेंट में आईफोन 11 और एपल स्मार्टवॉच सीरीज 5 के साथ लॉन्च किया था। आईपैड(2019) में 10.2 इंच का डिस्प्ले है। इसे आईपैड 2018 के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह आईपैड ओएस और ए10 फ्यूजन प्रोसेसर पर रन करता है। यह सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
32 जीबी वाई-फाई 29,990 रुपए 128 जीबी वाई-फाई 37,990 रुपए 32 जीबी वाई-फाई + सेलुलर 40,990 रुपए 128 जीबी वाई-फाई + सेलुलर 48,990 रुपए - फ्लिपकार्ट इस पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन की सुविधा दे रही है। इसके साथ ही कस्टमर्स को एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा।
- अमेजन सेआईपैड की खरीदनेपर एक्सचेंज डिस्काउंट, नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट की सुविधा दे रही है।
- एपल के लेटेस्ट आईपैड 2019 में 10.2 इंच का रेटिना डिस्प्ले है जो मल्टी टच और आईपीएस तकनीक से लैस है। डिस्प्ले में 2160×1620 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसके अलावा ओलियोफोबिक कोटिंग की वजह से इसपर फिंगरप्रिंट के निशान नहीं आते।
- इसमें A10 फ्यूजन 4th जनरेशन चिपसेट है। इसी चिप को एपल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में इस्तेमाल किया है।
- यह मेमोरी और नेटवर्क के हिसाब से चार वैरिएंट में उपलब्ध है। यह 32 जीबी और 128 जीबी वाई-फाई के अलावा 32 जीबी और 128 जीबी वाई-फाई + सेलुलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1080 पिक्सल एचडी रिकॉर्डिंग करता है और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- सिक्योरिटी के लिए इसमें टच-आईडी की सुविधा है, जो इसके होम स्क्रीन पर मौजूद है। आईपैड में एपल पेंसिल और स्मार्ट की-बोर्ड सपोर्ट भी मिल जाता है।