गैजेट डेस्क. श्याओमी की रेडमी 8 और नोट 8 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने के लिए अब किसी फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहक अब दोनों सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत के कई ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। एमआई होम स्टोर्स को छोड़कर इन दोनों सीरीज के फोन की ऑफलाइन उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।
इससे पहले रेडमी 8 और रेडमी 8A की बिक्री खासतौर से फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम के जरिए ही की जा ही थी। जबकि रेडमी नोट 8 और नोट 8 प्रो को ऑफिशियल साइट के अलावा सिर्फ अमेजन से खरीदा जा सकता था।
रेडमी 8 कीमत 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज 7,999 रुपए 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 8,999 रुपए रेडमी 8 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.22 इंच डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले विद कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन ओएस MIUI 10 बेस्ड एंड्रॉयड 10 प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर रैम 3 जीबी/ 4 जीबी स्टोरेज 32 जीबी/ 64 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी 512 जीबी रियर कैमरा 12MP सोनी IMX363 सेंसर प्राइमरी सेंसर + 2MP डेप्थ सेंसर फ्रंट कैमरा 8MP (एआई सेल्फी कैमरा) बैटरी 5000 एमएएच विद 18 वॉट सपोर्ट ( बॉक्स में मिलेगा 10 वॉच चार्जर) कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई, जीपीएस, इंफ्रारेड, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल) रेडमी 8A कीमत 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज 6,499 रुपए 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज 6,999 रुपए रेडमी 8A के स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन 6.22-HD डिस्प्लेवॉटर ड्रॉप नॉच प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर रैम 2GB और 3GB स्टोरेज 32GB + 512GB मेमोरी कार्ड सिम डुअल सिम और मेमोरी कार्ड ट्रे रियर कैमर 12 मेगापिक्सल सोनी लेंस फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल बैटरी 5000mAHh चार्जर 10 वॉट, 18 वॉट सपोर्ट ओएस एंड्रॉयड 9 बेस्ड MIUI 10 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 9999 रुपए 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 12999 रुपए रेडमी नोट 8: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.39 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080×2280 पिक्सल डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन(फ्रंट/बैक), वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर विद एड्रिनो 610 जीपीयू रैम 4 जीबी / 6 जीबी स्टोरेज 64 जीबी / 128 जीबी एक्सपेंडेबल 512 जीबी रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस)+2MP(मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस) फ्रंट कैमरा 13MP बैटरी 4000mAh विद 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट कनेक्टिविटी जीपीएस, वाई-पाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई डायरेक्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट सेंसर प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, रियर फिंगरप्रिंट डायमेंशन 158.3×75.3×8.35 एमएम वजन 188 ग्राम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 14999 रुपए 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 15999 रुपए 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 17999 रुपए रेडमी नोट 8 प्रो: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.53 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080×2340 पिक्सल डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन (फ्रंट/बैक) ओएस एंड्रॉयड पाई प्रोसेसर ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी रैम 6 जीबी / 8 जीबी स्टोरेज 64 जीबी / 128 जीबी रियर कैमरा 64MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री व्यू अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+2MP(अल्ट्रा मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस) फ्रंट कैमरा 20MP बैटरी 4500mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, आईआर ब्लास्टर सेंसर एंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, मैग्नेटोमीटर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर डायमेंशन 161.7×76.4×8.81 एमएम वजन 200 ग्राम