आईएमसी इवेंट में दिखा कनेक्टेड रोबोट, लोगों की हरकतें कॉपी करने में माहिर

Uncategorized

गैजेट डेस्क. दिल्ली के एयरोसिटी में इंडियन मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2019 इवेंट चल रहा है। इसमें कई इनोवोटिव गैजेट्स और टेक्नोलॉजी लॉन्च की जा रही है। इवेंट का फोकस 5G टेक्नोलॉजी और इस नेटवर्क पर चलने वाले गैजेट्स पर है। इवेंट में इसी टेक्नोलॉजी पर चलने वाला कनेक्टेड रोबोट पेश किया गया। इस रोबोट को लेकर लोगों में उत्सुकता दिखी। रोबोट की खास बात है कि ये अपने साथ खड़े रहने वाले लोगों की हरकतों को कॉपी करता है। बता दें कि तीन दिन चलने वाला IMC 2019 इवेंट 16 अक्टूबर को खत्म होगा। इसमें 30 देशों की 500 से ज्यादा कंपनी अपने उत्पाद पेश करने पहुंची हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
connected robot showcase in india mobile congress 2019
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *