आईफोन 11 की प्री-बुकिंग शुरू, ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से कर सकेंगे ऑर्डर, 27 सितंबर से होगी बिक्री

Uncategorized

गैजेट डेस्क.भारत में शुक्रवार (20 सितंबर) से आईफोन 11 सीरीज स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहकइसे ई-ृकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम मॉल की मदद से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे।भारत में इसकी बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी।एपल ने 10 सितंबर को हुए अपने एनुअल इवेंट में स्मार्ट वॉट सीरीज 5, आईपैड समेत तीन आईफोन लॉन्च किए। इसमें आईफोन 11, 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स शामिल है।

भारत में आईफोन के तीनों नए फोन की बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी। आईफोन 11 पर्पल, ग्रीन, येलो, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर में मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपए होगी।आईफोन 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 99,900 रुपए और 1,09,900 रुपए है। यह मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर में मिलेगा। दोनों फोन में 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है।

ो

वैरिएंट वाइस कीमत

आईफोन 11
64 जीबी64,900 रुपए
128 जीबी69,900 रुपए
256 जीबी79,900 रुपए
आईफोन 11 प्रो
64 जीबी99,900 रुपए
256 जीबी1,13,900 रुपए
512 जीबी1,31,900 रुपए
आईफोन 11 प्रो मैक्स
64 जीबी1,09,900 रुपए
256 जीबी1,23,900 रुपए
512 जीबी1,41,900 रुपए
  1. डिस्प्ले साइज6.1-इंच (1792×828 पिक्सल)
    डिस्प्ले टाइपLCD IPS डिस्प्ले
    ओएसiOS 13 (लेटेस्ट)
    प्रोसेसरA13 बायोनिक चिप थर्ड जनेरेशन
    स्टोरेज64GB, 125GB, 256GB
    रियर कैमरा12+12 मेगापिक्सल
    फ्रंट कैमरा12 मेगापिक्सल
    कनेक्टिविटी

    डुअल सिम (नैनो सिम और ई-सिम)

  2. डिस्प्ले साइज5.8-इंच (2436×1125 पिक्सल)
    डिस्प्ले टाइपOLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले
    ओएसiOS 13 (लेटेस्ट)
    प्रोसेसरA13 बायोनिक चिप थर्ड जनेरेशन
    स्टोरेज64GB, 256GB, 512GB
    रियर कैमरा12+12+12 मेगापिक्सल
    फ्रंट कैमरा12 मेगापिक्सल
    कनेक्टिविटी

    डुअल सिम (नैन सिम और ईसिम)

  3. डिस्प्ले साइज6.5-इंच (2688×1242 पिक्सल)
    डिस्प्ले टाइपOLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले
    ओएसiOS 13 (लेटेस्ट)
    प्रोसेसरA13 बायोनिक चिप थर्ड जनेरेशन
    स्टोरेज64GB, 256GB, 512GB
    रियर कैमरा12+12+12 मेगापिक्सल
    फ्रंट कैमरा12 मेगापिक्सल
    कनेक्टिविटी

    डुअल सिम (नैन सिम और ईसिम)

  4. भारत में आईफोन 11 के बेस वैरिएंट (64 जीबी स्टोरेज) कीमत 64,900 रुपए है जबकि अमेरिका में इसकी कीमत 49,600 हजार रुपए है वहीं दुबई में इसकी कीमत 57000 रुपए है। वहीं भारत में आईफोन 11 प्रो मैक्स के 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,14,900 रुपए है जबकि यूएस में इसकी कीमत 1,02,900 रुपए है। देखा जाए तो शिपिंग और टैक्स के नाम पर भारतीय ग्राहकों से इन स्मार्टफोन के लिए 39 हजार रुपए तक अधिक वसूले जाएंगे।

  5. भारतअमेरिकादुबई
    आईफोन 11
    64 जीबी64,900 रु.49,600 रु.57,000 रु.
    128 जीबी69,900 रु.53,000 रु.
    256 जीबी79,900 रु.60,000 रु.
    आईफोन 11 प्रो
    64 जीबी99,900 रु70,900 रु.81,500 रु.
    256 जीबी1,13,900 रु.81,600 रु.
    512 जीबी1,31,900 रु.95,800 रु.
    आईफोन 11 प्रो मैक्स
    64 जीबी1,09,900 रु.78,000 रु.89,700 रु.
    256 जीबी1,23,900 रु.88,700 रु.
    512 जीबी1,41,900 रु.1,02,900 रु.

    फ्लिपकार्ट पर आईफोन 11 के डेडिकेटेड पेज पर जाने के लिए क्लिक करें

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      iPhone 11 pre-booking starts from September 20 Flipkart released dedicated page know features price specifications and v
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *