आईफोन 11 को फेस्टिव सीजन का मिलेगा फायदा, 2018 में आईफोन XR को मिला था बेहतरीन रिस्पॉन्स

Uncategorized

गैजेट डेस्क. एपल ने मंगलवार को नई आईफोन 11 सीरीज लॉन्च की। इसमें आईफोन 11, 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स शामिल है। बुधवार को आई इंडस्ट्री एनालिस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एपल ने आईफोन 11 को काफी उचित दाम और सही समय पर लॉन्च किया है क्योंकि फेस्टिव सीजन शुरू होने वाले है। ऐसे में कंपनी को काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। पिछले साल आईफोन XR को 12 सितंबर को लॉन्च किया था। फेस्टिव सीजन होने के कारण कंपनी का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था।

पिछले फेस्टिव सीजन में लॉन्च हुए आईफोन XR किया गया था। कीमत में कटौती और हैवी प्रमोशनल एक्टिविटी के कारण फोन की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला था। आईफोन XR पर दिए गए प्रमोशनल ऑफर के कारण कंपनी ने इस साल की दूसरी तिमाही में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में दोबारा टॉप पोजीशन हासिल की थी।

फॉरेस्टर के वाइस प्रेसिडेंट और प्रिंसिपल एनालिस्ट थॉमस हुसोन के मुताबिक नई आईफोन रेंज आईफोन एक्स एडिशन का पावरफुल अपग्रेड वर्जन है। यह परफॉर्मेंस और फोटो-वीडियो एक्सपीरियंस के मामले में अन्य स्मार्टफोन से काफी आगे हैं। नए और पुराने आईफोन की कीमतें को देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी अपनी प्रीमियम ब्रांड की पहचान को बनाए रखने में कामयाब होगी।

काउंटर प्वाइंट रिसर्च के असोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक का कहना है कि आइफोन 11 भारत में काफी अच्छा बिजनेस करेगी। मेरा मानना है कि एपल को एहसास हो गया था कि आईफोन XR की कीमत काफी ज्यादा है इसलिए कीमत में कटौती करके कंपनी ने दूसरी तिमाही में इसकी सेल्स को बढ़ा लिया।

  1. आईफोन 11
    64 जीबी64,900 रुपए
    128 जीबी69,900 रुपए
    256 जीबी79,900 रुपए
    आईफोन 11 प्रो
    64 जीबी99,900 रुपए
    256 जीबी1,13,900 रुपए
    512 जीबी1,31,900 रुपए
    आईफोन 11 प्रो मैक्स
    64 जीबी1,09,900 रुपए
    256 जीबी1,23,900 रुपए
    512 जीबी1,41,900 रुपए
    • कैमरा पॉवर को ध्यान में रखकर लॉन्च किए अब तक के सबसे पॉवरफुल कहे जा रहे आईफोन प्रो में स्क्रीन 5.8 की स्क्रीन मिलेगा। इसमें 2436 x 1125 पिक्सेल का रिजोल्यूशन मिलेगा
    • आईफोन प्रो मैक्स की स्क्रीन का साइज 6.5 है और इसमें 2688 x 1242 पिक्सेल का रिजोल्यूशन मिलेगा।साइज और डिस्प्ले के अलावाबाकी प्रो सीरीजनए आईफोन के सभी फीचर्स एक जैसे हैं।
    • तीन कैमरे वाला आईफोन 11 प्रो पीवीडी कोटिंग से बना है। यह चार रंगो -ग्रीन, ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में मिलेगा। ओएलईडी डिस्प्ले पैनल के साथ यह15 फीसदी अधिक एनर्जी बचाता है।
    • इसमें सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है।इसके सीपीयू को 8.5 बिलियन ट्रांजिस्टर से बनाया गया है।इसमें भी ए13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
    • इसकी बैटरी आईफोन एक्सएस से 4 घंटे और एक्स एस मैक्स से 5 घंटे ज्यादा बैकअप देती है।यह स्पेशल ऑडियो साउंड से लैस है।
    • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हैजिसमें 12 मेगापिक्सल वाइड कैमरा12 टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेंगे।
    • इसमें डीप फ्यूजन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो मशीन लर्निंग की मदद से फोटो लेता है।इसमे हाई रेजोल्यूशन वीडियोग्राफी की जा सकती है।
    • यह कलर टोन को ऑटो एडजस्ट करेगा साथ ही फोन में ही वीडियो एडिटिंग की जा सकेगी। इसके हाई पावर की मदद से कम रोशनी में भी एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।
    • कंपनी ने पहली बार कैमरा पर फोकस किया है। इसमें 12+12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया हैजो वाइड एंगल कवर करता है।
    • इसमें पोर्ट्रेट मोड, लो लाइट मोड जैस फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इवेंट में लो लाइट मोड का फोटो शेयर किया, जो बेहतर क्वालिटी की थी।
    • आईफोन 11 की खास बात है कि वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान नोर्मल रिकॉर्डिंग को अल्ट्रा वाइड एंगल में बदल पाएंगे।
    • इसमें क्विक टेक फीचर दिया है। यानी फोटो बटन को दबाने पर क्विक वीडियो शूट हो जाएगा।
    • कंपनी का दावा है कि इससे दूसरे फोन की तुलना में हाईजेस्ट क्वालिटी वीडियो शूट कर पाएंगे।
    • सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल लेंस दिया है। फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो बना पाएंगे।
    • पहली बार किसी सेल्फी कैमरा से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। इसमें लेटेस्ट A13 बायोनिक प्रोसेसर दिया है।
    • अब तक का सबसे तेज CPU भी मिलेगा। इवेंट के दौरान हाई डेफिनेशन और हाई ग्राफिक्स गेम का डेमो भी दिया गया।
    • फोन में अब तक की सबसे ज्यादा चलने वाली बैटरी दी। यह पिछले आईफोन Xr की तुलना में 1 घंटे ज्यादा चलेगी। ये वाटर रजिस्टेंस, वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा
  2. मॉडलपुरानी कीमतनई कीमत
    आईफोन XS 64GB99,900 रुपए89,900 रुपए
    आईफोन XS 256GB1,14,900 रुपए1,03,900 रुपए
    आईफोन XR 64GB59,900 रुपए49,900 रुपए
    आईफोन XR 128GB64,900 रुपए54,900 रुपए
    आईफोन 8 प्लस 64GB69,900 रुपए49,900 रुपए
    आईफोन 8 64GB59,900 रुपए39,900 रुपए
    आईफोन 7 प्लस 32GB49,900 रुपए37,900 रुपए
    आईफोन 7 प्लस 128GB59,900 रुपए42,900 रुपए
    आईफोन 7 32GB39,900 रुपए29,900 रुपए
    आईफोन 7 128GB49,900 रुपए34,900 रुपए
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Apple’s iPhone 11 launch timely owing to upcoming festive season
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *