गैजेट डेस्क. न्यूयॉर्क में होने जा रहे ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट में कंपनी गूगल पिक्सल 4 स्मार्टफोनसीरीज लॉन्च करेगी। सीरीज में पिक्सल 4 और पिक्सल 4 XL स्मार्टफोन शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी सर्च कंपनी गूगल इवेंट में अपग्रेडेड गूगल मिनी होम, नया नेस्ट वाई-फाई और पिक्सलबुक गो भी लॉन्च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि पिक्सल 4 में ट्रेडिशनल बेजल, 90Hz डिस्प्ले औेर स्क्वायर शेप डुअल रियर कैमरा मोड्यूल देखने को मिलेगा।
- टिप्सटर इवान ब्लास के मुताबिक गूगल पिक्सल 4 के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 56 हजार रुपए हो सकती है जबकि 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 64 हजार रुपए तक होगी।
- वहीं पिक्सल 4 XL के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 64 हजार रुपए और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 72500 रुपए तकत होगी। रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल 4 XL के वेरिजोन और स्प्रिंट मॉडल की कीमत 71 हजार रुपए तक होगी।
- पिक्स्ल 4 पिंक, स्काई ब्लू, रियली येलो, स्लाइटली ग्रीन, क्लियरली व्हाइट, जस्ट ब्लैक और ओड सो ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
- रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल 4 और पिक्सल 4 XL स्मार्टफोन में पहले से बेहतर गूगल असिस्टेंट, गूगल कैमरा 7.1 ऐप, क्विक जेश्चर और मोशन सेंसर जैसे फीचर्स से लैस होगा। प्रोजेक्ट सॉइल के तहत फोन को बिना हाथ लगाए कंट्रोल किया जा सकेगा।
- पिक्सल 4 में 5.7 इंच का फुल एचडी ओएलईडी स्मूद 90Hz डिस्प्ले मिलेगा जबकि पिक्सल 4 XL में 6.3 इंच क्वाड एचडी प्लस ओएलईडी स्मूद 90Hz डिस्प्ले मिलेगा।
- दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज देखने को मिलेगा।
- फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल सेंसर और 4के वीडियो रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलेगा। यह फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करेगा।
- पिक्सल 4 में 2700 एमएएच बैटरी मिलेगी जबकि पिक्सल 4 XL में 3700 एमएएच बैटरी मिल सकती है।