गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ZTE अपने नेक्स्ट जनरेशन गेमिंग स्मार्टफोन नुबिया रेड मैजिक 3S आज भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। हालांकिलॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत सामने आ गई है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट पर फोन35999 रुपए कीमत में लिस्टेड है। इससे यह भी कहा जा सकता है कि फोन को खासतौर से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। साइट के मुताबिक फोन दो कलर में उपलब्ध होगा साथ ही इसमें 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। इसे नुबिया रेड मैजिक 3 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि इसकी कीमत की पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही हो पाएगी।
फ्लिपकार्ट मोबाइट साइट पर फोन का बैनर
- फ्लिपकार्ट मोबाइल साइट पर मौजूद बैनर के मुताबिक नुबिया रेड मैजिक 3S स्मार्टफोन के बेस वैरिएंट (8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज) की कीमत 35999 रुपए होगी। वहीं फ्लिपकार्ट पर मौजद फोन के डेडिकेटेड पेज के मुताबिक फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ 256 जीबी स्टोरेज में भी उपलब्ध होगा।
- डेडिकेटेड पेज के मुताबिक फोन साइबर शेड और मैका सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा। इसी के साथ पेज पर फोन के कई फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है जैसे एक्टिव लिक्विड कूलिंग विद टर्बो फैन और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर।
- नुबिया रेड मैजिक 3S स्मार्टफोन चीन में पिछले महीने लॉन्च हो चुका है। जहां इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 30300 रुपए और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 38400 रुपए है।
डिस्प्ले साइज 6.65 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080×2340 पिक्सल, एचडीआर AMOLED डिस्प्ले विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर रैम 12 जीबी स्टोरेज 256 जीबी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल (सोनी IMX586 कैमरा सेंसर) फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल बैटरी 5000 एएमएच विद 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट