गैजेट डेस्क. श्याओमी आज भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 प्रो लॉन्च करेगी। इसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है। फोन में हीलियो जी90टी प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी लवर्स के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसी के साथ फोन में श्याओमी का नया ओएस एमआईयूआई 11 भी लॉन्च किया जाएगा।
चीन में रेडमी नोट 8 प्रो के तीन वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14000 रुपए, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16000 रुपए और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18000 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसकी कीमत लगभग इतनी ही होगी।
डिस्प्ले साइज 6.53 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080×2340 पिक्सल सिम टाइप डुअल सिम ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G90T रैम 6 जीबी / 8 जीबी स्टोरेज 64 जीबी/ 128 जीबी रियर कैमरा 64MP+8MP+2MP+2MP फ्रंट कैमरा 20MP कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड पोर्ट, एफएम रेडियो, यूएसबी 2.0 सेंसर फिंगरप्रिंट (रियर माउंटेड), एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास बैटरी 4500 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इवेंट में श्याओमी अपने लेटेस्ट एमआईयूआई 11 ओएस को ऑफिशियली लॉन्च करेगी। एमआईयूआई के इस नए वर्जन में डायनामिक फॉन्ट स्केलिंग और डायनामिक साउंड इफेक्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है।
- एमआईयूआई 11 को एमआईयूआई 10 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। श्याओमी ने इसे मिलान प्रो नाम दिया है।
- एमआईयूआई 11 में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें दो नए ऑफिस ऐप एमआई वर्क और एमआई गो प्री-लोडेड मिलेंगे
- एमआई वर्क में क्रॉस प्लेटफार्म फाइल शेयरिंग, मल्टीपल डिवाइस के बीच बड़े डॉक्यूमेंट ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी साथ ही स्मार्ट स्क्रीन कॉस्ट और वायरलेस प्रींटिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
- एमआई गो में स्मार्ट ट्रैवल असिस्टेंट मिलेगा। इसके अलावा इसमें नया एक्ट्रीम पावर सेविंग मोड मिलेगा, जिसके जरिए 5% बैटरी होने के बाद भी 24 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।
- नए वर्जन में लॉक स्क्रीन को यूजर अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। इसमें यूजर स्क्रीन पर अपनी पर्सनालिटी एटीट्यूड लिख सकेंगे। इसमें नई डायनामिक स्क्रीन मिलेगी जिसमें कई सारे पैटर्न लॉक की सुविधा मिलेगी।
- इसके अलावा एमआईयूआई 11 में डॉक्यूमेंट व्यूवर और नया रिमाइंडर फीचर मिलेगा। इसमें पहले से बेहतर किड्स मोड और स्क्रीन टाइम मैनेजमेंट मोड मिलेगा जिसमें यह पता लगाया जा सकेगा कि फोन को कितने समय तक इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसे कितनी बार अनलॉक किया गया है।
- नए वर्जन में पॉप-अप विंडों और अलार्म साउंड की जरिए भूपंक आने से पहले ही उसकी सूचना मिलेगी।
- इमरजेंसी के दौरान यूजर फोन के पावर बटन को लागतार पांच बार दबाकर इमरजेंसी मोड एक्टिवेट कर सकेगा। मोड एक्टिवेट होने पर लोकेशन की जानकारी यूजर के परिवार जनों तक पहुंच जाएगी साथ ही ऑटोमैटिक इमरजेंसी नंबर डायल हो जाएगा।