गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी आज स्पेन में होने जा रहे इवेंट में एमआई नोट 10 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च करेगी। इसे मंगलवार को चीन में लॉन्च हुए एमआई सीसी 9 प्रो के ग्लोबल वैरिएंट के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी एमआई नोट 10 प्रो स्मार्टफोन को इसी इवेंट में लॉन्च करेगी। नोट 10 की खास बात यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का पेंटा कैमरा सेटअप मिलेगा।
टेक कंपनी श्याओमी ने मंगलवार को चीन में इवेंट में एमआई सीसी-सीरीज के पहले लेटेस्ट फोन एमआई सीसी 9 प्रो को लॉन्च किया। फोन को खासतौर से फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसके बैक पैनल पर पांच कैमरे हैं। इसकी खासियत यह है कि फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। यह 108 मेगापिक्सल का कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है।
एमआई नोट 10: यह हो सकती है बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज | 6.47 इंच |
डिस्प्ले टाइप | फुल एचडी प्लस, 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन |
रैम | 8 जीबी तक |
ओएस | MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी |
रियर कैमरा | 108 मेगापिक्सल पेंटा कैमरा सेटअप |
फ्रंट कैमरा | 32 मेगापिक्सल |
सिक्योरिटी | इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर |
बैटरी | 5260 एमएएच विद 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट |