गैजेट डेस्क. श्याओमी की स्मार्ट टीवी चीन समेत भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है। कंपनी की एमआई टीवी 4 सीरीज दोनों ही देशों में काफी पंसद की गई। अब कंपनी अपनी टीवी 5 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस नेक्स्ट जनरेशन टीवी सीरीज में मिलने वाले महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इवेंट में श्याओमी की पहली स्मार्टवॉच समेत एमआई सीसी 9 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च होने की भी उम्मीद है।
रिपोर्ट के मुताबिक नेक्स्ट जनरेशन टीवी सीरीज में चार स्पीकर्स मिलेंगे। इसमें वूफर समेत फुल रेंज स्पीकर शामिल है। यह टीवी के दोनों तरफ लगें होंगे ताकि बेहतर साउंड क्वालिटी मिल सके। इसके अलावा टीवी में डोल्बी और डीटीएस ऑडियो फॉर्मेट सपोर्ट भी मिलेगा।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक नई टीवी सीरीज में नया डिजाइन मिलेगा। एमआई टीवी 5 सीरीज का फ्रेम एमआई टीवी 4 सीरीज की तुलना में 47% तक पतलो होगा। इसकी बदौलत टीवी में बेहतर स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलेगा।
टीवी सीरीज एमलॉजिक टी972 प्रोसेसर से लैस होगी। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा टीवी में एचडीआर 10+ और एमईएमसी सपोर्ट भी मिलेगा।
इस दिवाली श्याओमी ने भारतीय बाजार में पांच लाख यूनिट स्मार्ट टीवी की बिक्री की। कंपनी ने इतने यूनिट्स सिर्फ 24 दिन के अंदर बेचे। एमआई टीवी 5 सीरीज फिलहाल चीन में लॉन्च कि जा रही है। इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है।
इवेंट में कंपनी अपनी पहली स्मार्टवॉच भी लॉन्च करेगी। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही वॉच की लाइव इमेज और डिटेल वायरल हो गई है। देखने को वॉच हूबहू एपल वॉच की तरह लग रही है।
वॉच में स्क्वायर शेप डिजाइन दिया गया है। इसका डिस्प्ले चारों कोनों से कर्व्ड है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि इसमें ब्लैक स्ट्रेप मिलेगा लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसमें चार कलर में लॉन्च किया जाएगा।
वॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। चीनी वैरिएंट में वी-चैट और अली-पे जैसे ऐप सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक वॉचई-सिम का सपोर्ट करेगी,इसकी कीमत 20 हजार तक हो सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक एमआई वॉच में मैपिंग नेविगेशन सपोर्ट मिलेगा साथ ही यूजर इसमें कॉलिंग और स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल कर सकेंगे। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी कनेक्टिविटी भी मिलेगी।