आज लॉन्च होगी ऑनर विजन स्मार्ट टीवी सीरीज, पहला टीवी जिसमें मिलेगा पॉप-अप कैमरा

Uncategorized

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ऑनर जल्द ही स्मार्ट टीवी सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है। कंपनी आज (14 अक्टूबर) को भारतीय बाजार में अपनी स्मार्ट टीवी विजन सीरीज लॉन्च करेगी। सीरीज में ऑनर विजन स्मार्ट टीवी और ऑनल विजन प्रो स्मार्ट टीवी लॉन्च की जाएंगी। इन्हें अगस्त में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट है, जो हार्मोनी ओएस से लैस है। इसकी सबसे खास बात यह है कि पहली बार टीवी में पॉप-अप कैमरा देखने को मिलेगा।

ो
    • स्पेसिफिकेशन के मामले में ऑनल विजन स्मार्ट टीवी और विजन प्रो स्मार्ट टीवी लगभग एक जैसी ही है। इसमें सबसे बड़ा अंतर पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 6 फार फिल्ड माइक्रोफोन्स, दो एक्सट्रा स्पीकर और ऑनबोर्ड स्टोरेज का है जो प्रो मॉडल में देखने को मिलेंगे।
    • दोनों स्मार्ट टीवी में 55 इंच 4K(3840×2160 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले मिलेगा। इसमें NTSC 87% वाइड कलर गामट, 16:9 आस्पेक्ट रेशो, 60Hz रिफ्रेश्ड रेट, 400 निट ब्राइटनेट और 178 डिग्री व्यू एंडल मिलेगा।
    • ऑनर के दोनों स्मार्ट टीवी में Honghu 818 क्वाड-कोर प्रोसेसर, विद माली-G51 जीपीयू और 2 जीबी रैम मिलेगी। इसमें ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, तीन एचडीएमआई पोर्ट, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट और एन इथरनेट पोर्ट देखने को मिलेगा।
    • ऑनर विजन प्रो वैरिएंट में 60 वॉट के 6 स्पीकर मिलेंगे जबकि ऑनर विजन में 10 वॉट के चार स्पीकर्स मिलेंगे।

    DBApp

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Honor Vision, Honor Vision Pro Smart TVs Launching in India on October 14 know features price and specifications
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *