आज लॉन्च होगी सबसे तेज इंटरनेट सर्विस जियो फाइबर, 10 सवाल-जवाब से जानिए कैसे मिलेगा फायदा

Uncategorized

गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो आज (5 सितंबर)जियो फाइबर सर्विस लॉन्च करने वाली है। इस सेवा के जिए पिछले दो साल से काम चल रहा था।कंपनी शुरू में 1600 शहरों में जियो फाइबर का कनेक्शन देगी। वहीं, सीमित समय के लिए फ्री होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज ऑफर कर सकती है। जिसके चलते करीब पांच लाख कस्टमर्स को प्रिव्यू ऑफर का फायदा मिल सकता है। ये वो कस्टमर्स होंगे जो जियोफाइबर के ट्रायल्स से जुड़े हैं।

नीचे 10 सवाल-जवाब से जानिए आपको क्या-कैसे और कितना फायदा मिलेगा

1. जियो फाइबर कनेक्शन कैसे मिलेगा?
आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको अपनी लोकेशन के साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगी।

2. रजिस्ट्रेशन के बाद क्या होगा?
5 सितंबर के बाद कंपनी की तरफ से आपको संपर्क किया जाएगा। जिसके बाद आगे की प्रोसेस शुरू होगी। जियो फाइबर की सर्विस ग्राहकों को पहले महीने फ्री मिल सकती है।

3. प्रिव्यू ऑफर में ग्राहकों को क्या मिलेगा?
प्रिव्यू ऑफर के चलते ग्राहकों को 40GB डाटा फ्री मिलेगा। प्रिव्यू ऑफर के लिए ग्राहकों को सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा। जिसके बाद आपके घर कनेक्शन किया जाएगा।

4. इंटरनेट स्पीड क्या होगी?
जियो फाइबर सर्विस में 100Mpbs से लेकर 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 700 रुपए वाले प्लान और प्रिव्यू ऑफर में ग्राहकों को 100Mpbs की स्पीड ही मिलेगी।

5. घर पर DTH सर्विस कैसे मिलेगी?
जियो DTH सर्विस के लिए कंपनी ने डेन और हैथवे जैसे बड़े केबल ऑपरेटर्स को साथ मिला लियाहै। इनके साथ मिलकर यूजर्स को सभी चैनल्स प्रोवाइड कराए जाएंगे।

6. कौन सी सर्विस मिलेंगी?
इसमें वीडियो कॉलिंग सर्विस, वर्चुअल रियलिटी और मिक्स्ड रियलिटी सर्विस भी मिलेगी।ग्राहकों के घर पर STB लगाया जाएगा। कंपनी फर्स्ट डे फर्स्ट शो सर्विस भी शुरू करेगी।

7. इन्स्टॉलेशन चार्ज कितना होगा?
ग्राहक को किसी तरह का इन्स्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि, कंपनी 2500 रुपए का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट लेगी। डिवाइस लौटाने पर रिफंड मिल जाएगा।

8. इस सर्विस के प्लान की कीमत क्या होगी?
जियो फाइबर की हाई स्पीड इंटरनेट दुनिया की सस्ती सर्विस होगी। जियो फाइबर के मंथली प्लान 700 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक होंगे।।

9. प्लान में कौन सी सर्विस मिलेंगी?
700 रुपए के प्लान में सिर्फ इंटरनेट सर्विस मिलेगी, जबकि इससे ऊपर के प्लान में बंडल ऑफर होंगे। वन टाइमरिचार्जपर वीडियो कॉलिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मूवी, स्मार्ट डिवाइस कनेक्टिविटी, होम सिक्योरिटी, लैंडलाइन फोन जैसीसर्विसेज फ्री मिलेंगी।

10. जियो फाइबर वेलकम ऑफर क्या है?
वेलकम ऑफर में ग्राहकों को एचडी और 4K टेलीविजन के साथ 4K सेट टॉप बॉक्स फ्री दिया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को जियो फॉरएवर एनुअल प्लान लेना होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reliance Jio Fiber Broadband Plans Price, Registration; Jio Fiber Broadband Questions Answered – Jio Fiber Launch Update
Reliance Jio Fiber Broadband Plans Price, Registration; Jio Fiber Broadband Questions Answered – Jio Fiber Launch Update
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *