क्या आपके दिमाक में ये सवाल आ रहे हैं : फर्जी आधार कार्ड कैसे चेक करें , आधार कार्ड फर्जी ऐसे करें चेक. आधार कार्ड वेरिफाई कैसे करें . कैसे पता करें कि आधार कार्ड फर्जी है, how to know aadhaar card is original or fake. how to check aadhaar card online or offline
आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से किसी का भी आधार कार्ड वेरिफाई कर सकते हैं। ये है तरीका…
आज के समय में लगभग हर सरकारी व गैर-सरकारी कामों में ‘आधार कार्ड’ (Aadhaar Card) अनिवार्य हो चुका है। बिना आधार नंबर के आपके आधे से ज्यादा काम अटक जाते हैं। हालांकि, जैसे कि किसी चीज की जरूरत बढ़ जाती है, वैसे ही उस चीज से जुड़े फर्जीवाड़े भी बढ़ने लगते हैं। कई बार लोग फर्जी आधार कार्ड दिखाकर बड़ी-बड़ी संस्थाओं को बेवकूफ बना देते हैं।
ऐसे फर्जीवाड़े से बचने के लिए Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने सलाह दी है कि किसी नए किराएदार को घर देने से पहले व किसी कर्मचारी को नौकरी देने से पहले उसका आधार कार्ड जरूर वेरिफाई कर लें। केवल बड़ी संस्थाएं ही नहीं बल्कि एक आम इंसान भी किसी दूसरे शख्स के बैकग्राउंड को जानने के लिए उसका आधार कार्ड आसानी से वेरिफाई कर सकते हैं। Also Read
आधार कार्ड असली है या फिर नकली… इसे पहचानने के कई तरीके हैं। आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से किसी का भी आधार कार्ड वेरिफाई कर सकते हैं। कैसे? आइए जानते हैं-
Online Mode से यूं करें फर्जी आधार कार्ड की पहचान-
-ऑनलाइन तरीके से नकली व असली आधार कार्ड की पहचान करने के लिए आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
-यहां आपको उस Aadhaar Card का नंबर डालना है, जिसकी पहचान आपको करनी है कि यह असली है या नकली।
-अब यहां आप उम्र, जेंडर, स्टेट और मोबाइल नंबर के आखिरी तीन डिजिट के साथ आधार कार्ड को वेरिफाई कर सकते हैं।
Offline Mode से यूं करें फर्जी आधार कार्ड की पहचान-
-ऑफलाइन तरीके से नकली और असली आधार कार्ड की पहचान करने में सिक्योर QR code मदद करता है।
-हर आधार कार्ड पर एक सिक्योर QR code दिया हुआ होता है, जिसमें डेमोग्राफिक डिटेल्स एड होती हैं।
-इन डिटेल्स में आधार कार्ड धारक का नाम, फोटोग्राफ, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस शामिल होते हैं।
-भले ही आधार कार्ड पर तस्वीर की जगह फोटोशॉप के जरिये किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर लगाकर आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ की गई हो, लेकिन क्यूआर कोड में दी गई जानकारी से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।
-आधार कार्ड के QR कोड को स्कैन करने के लिए आप Play Store व App Store पर मौजूद Aadhaar QR scanner क डाउनलोड कर सकते हैं।