राजन एस मैथ्यूज, डीजी, सीओएआई (सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया). कल्पना कीजिए कि आप कार में बैठे हुए अपने मोबाइल में एक एप को प्रेस करते हैं जो एक सेंसर को इंफॉर्मेशन भेजता है और गैराज का दरवाजा खुल जाता है। बाहर निकलते ही आपको अपने फेवरेट रेस्टोरेंट से ब्रेकफास्ट मेन्यू का मैसेज मिलता है। आप ऑर्डर प्लेस कर उसे रास्ते में पिक करते हैं। इसके बाद आप यूट्यूब से वॉइस कमांड्स के जरिए म्यूजिक स्ट्रीम करते हैं और अपने रूट पर ट्रैफिक की स्थिति पता करते हैं। यह कल्पना, टेलीकॉम पावर्ड टेक्नोलॉजी की मदद से निकट भविष्य में हकीकत बन सकती है। यह है टेलीकॉम द्वारा संभव बनाई सर्वश्रेष्ठ इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी 5जी।
डिजिटल रेवोल्यूशन संभव
5जी से बिजनेस मॉडल्स की राह आसान होगी जिससे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स व्यक्तिगत, इंडस्ट्रियल, कॉमर्शियल, एजुकेशनल, हैल्थकेयर, एग्रीकल्चरल, फाइनेंशियल व सोशल सेक्टर्स को इनोवेटिव एप्लिकेशंस ऑफर कर सकेंगे। इससे आईओटी, एआई, एआर, वीआर, ब्लॉकचेन व फिक्स्ड वायरलेस हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड नेटवर्क जैसी उभरती टेक्नोलॉजीज की ग्रोथ भी होगी। ऑनलाइन हाई- डेफिनिशन कंटेंट कंजम्पशन और 12 गुना डेटा ग्रोथ से बिजनेस के नए अवसरों और नई एप्लिकेशंस की राह खुलेगी।
कई सेक्टर्स में मिलेंगे अवसर
5जी कनेक्टिविटी के इस्तेमाल से हम जल्द ही ऑगमेंटेड या वर्चुअल रियलिटी हैडसेट्स से अल्ट्रा एचडी में लाइव स्पोर्ट्स का आनंद उठा रहे होंगे। इसके साथ ही एथलीट्स के पॉइंट ऑफ व्यू से भी गेम्स देख पाएंगे। हैल्थकेयर सेक्टर में 5जी टेलीमेडिसिन, रिमोट रिकवरी और एआर के जरिए फिजिकल थेरैपी और रिमोट रोबोटिक सर्जरीज भी संभव हो सकेंगी।
आंत्रप्रेन्योर्स के लिए खुलेंगी नई राह
स्मॉल बिजनेसेज और स्टार्टअप्स वाले भारत जैसे देशों में कॉमर्शियलाइज्ड होने के बाद 5जी, स्टार्टअप्स और स्मॉल इकोसिस्टम प्लेयर्स को पॉजीटिव रूप से प्रभावित करेगा। 5जी की उपलब्धता से बिजनेस स्टार्ट करने से ऑपरेट करने तक के बेसिक टूल्स उपलब्ध होंगे।
सिर्फ तेज स्पीड तक ही सीमित नहीं है 5जी
5जी सर्विसेज केवल तेज डेटा स्पीड्स या कनेक्टिविटी तक ही सीमित नहीं है। इस हाई-स्पीड नेटवर्क से ड्राइवरलैस ऑटोनॉमस व्हीकल्स, स्मार्ट हैल्थकेयर, स्मार्ट एग्रीकल्चर, स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन व ट्रैफिक मैनेजमेंट और ड्रोन्स को सपोर्ट किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त 5जी के नेटवर्क्ड इकोसिस्टम से अधिक से अधिक डिवाइसेज इंटरकनेक्टेड होकर सही मायनों में इंटरेक्टिव बनेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ]]>