इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट लॉन्च, सर्दी में बॉडी टेम्परेचर एक समान रखेगा; ऐप से भी करेगा काम

Uncategorized

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को क्राउडफंडिंग की मदद से तैयार किया है। इस ब्लैंककेट को कंपनी के ऐप से भी ऑपरेट किया जा सकेगा। सर्दी शुरू होने वाली है। ऐसे में ये ब्लैंककेट मार्केट में हिट हो सकता है। हालांकि, अभी इसे चीनी बाजार में ही लॉन्च किया गया है।

श्याओमी ने इस इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट को यूज करने के दौरान यूजर्स की सेफ्टी का भी ध्यान रखा है। इसकी वोल्टेज रेटिंग 36 वॉट से कम है। वहीं, इसे 24 वोल्ट के पावर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी ये पूरी तरह सुरक्षित है। ये ग्रैफीन और इलेक्ट्रिक हीटिंग वायर का वर्जन में आएगा।

Xiaomi launches the PMA smart Electric Blanket

इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट की खास बातें

  • इसमें स्मार्ट स्लीप मोड दिया है, जिससे यूजर को बेहतर नींद आए
  • ये यूजर के बॉडी टेम्प्रेचर को डायनामिक लेवल पर रखता है
  • सर्दी के दिनों में ये इतनी गर्माहट देता है कि बॉडी टेम्परेचर एक समान रहे
  • ये 80x150cm (सिंगल बेड) और 150x170cm (डेबल बेड) के साइज में आएगा
  • ब्लैंकेट को XiaoAI वॉइस असिस्टेंट से कंट्रोल कर सकते हैं
  • इसे MIJIA ऐप की मदद से कहीं से भी कंट्रोल किया जा सकता है

कीमत और उपलब्धता

चीन में इस ब्लैंककेट के सिंगल मॉडल की कीमत 199 युआन (करीब 2000 रुपए) है। वहीं, ग्रैफीन पेड वर्जन की कीमत 399 युआन (करीब 4000 रुपए) है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, डिलिवरी 29 नवंबर से शुरू होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi launches the PMA smart Electric Blanket under crowdfunding
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *