इस दिवाली बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट के कई स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध

Uncategorized

गैजेट डेस्क. दिवाली के मौके पर स्मार्टफोन में कई शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं। कई प्रीमियम स्मार्टफोन पर ऐसे ऑफर्स मिल रहे हैं जिसके चलते इनकी कीमत काफी कम हो गई है। हमने यहां स्मार्टफोन्स को प्राइस कैटेगरी के हिसाब से बांटा है। इसमें 20 हजार से कम, 20 से 40 हजार और 40 हजार से ज्यादा वाले स्मार्टफोन्स को अलग-अलग रखा है।

>> 20 हजार रुपए से कम के स्मार्टफोन

budget to premium segment smartphones are available in the market on this Diwali

1. रेडमी नोट-8 प्रो कीमत- 14999-17999 रुपए
श्याओमी ने रेडमी नोट-8 प्रो लॉन्च किया है। 6.5 इंच स्क्रीन साइज और 4500 एमएएच बैटरी वाला यह स्मार्ट फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट में उपलब्ध है। इंटरनल मेमोरी साइज में भी 64 जीबी और 128 जीबी के विकल्प हैं। 64 मेगापिक्सल कैमरा इसकी यूएसपी है। बैक में तीन और फ्रंट में एक कैमरा है।

2. रियल मी एक्सटी कीमत : 15999-18999 रुपए
क्वालकॉम 712 एसओसी प्रोसेसर वाले इस फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल वाला कैमरा है। रियल में कुल तीन कैमरे हैं। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। रैम में 4 जीबी से 8 जीबी तक और मेमोरी में 64 जीबी से 128 जीबी तक के विकल्प हैं।

3. नोकिया 7.2 कीमत 18,599-19599 रुपए
नोकिया 7.1 की सफलता के बाद कंपनी ने अब नोकिया 7.2 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया है। इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। 4 जीबी और 6 जीबी रैम विकल्प के साथ आने वाले में इस फोन 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी गई है। बैटरी 3500 एमएएच की दी गई है।

>> 20-40 हजार रुपए तक के स्मार्टफोन

budget to premium segment smartphones are available in the market on this Diwali

1. सैमसंग गैलेक्सी ए70एस कीमत 28999-30999 रुपए
गैलेक्सी ए70एस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है। यह 6जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट में उपलब्ध है। इंटरनल मेमोरी 128 जीबी तक है। बैटरी 4500 एमएएच की है। बैक में 64 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

2. ओप्पो रेनो 2 कीमत 36990 रुपए
ओप्पो रेनो 2 स्मार्टफोन में भी ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। 6.55 इंच स्क्रीन और 4000 एमएएच की बैटरी से लैस इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। एक 48 मेगापिक्सल का है। अन्य तीन कैमरे 13, 8 और 2 मेगापिक्सल के हैं।

3. वन प्लस 7टी कीमत: 37999-39999 रुपए
वन प्लस ने भारतीय मार्केट के हाइयर मिड सेगमेंट में अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है। वन पल्स 7टी इसे और मजबूती प्रदान करता है। इसमें ऑक्टा कोर 2.96 हर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है। रियर में एक 48 मेगापिक्सल सहित तीन कैमरे गए हैं। रैम 8 जीबी का है। मेमोरी 128 और 256 जीबी के विकल्प में उपलब्ध हैं।

>> 40 हजार रुपए से ऊपर के फोन

budget to premium segment smartphones are available in the market on this Diwali

1. आईफोन 11प्रो कीमत: 1,13,990-1,31,900
आईफोन 11 प्रो में 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। एपल ए13 बायोनिक प्रोसेसर पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम दिया गया है। इंटरनल मेमोरी 64, 256 और 512 जीबी के विकल्प में उपलब्ध है। बैक में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। आईफोन 11 और 11 मैक्स भी बाजार में उपलब्ध हैं।

2. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड कीमत: 1,64,999 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड ऐसा डिवाइस है जिसे स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियर में ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। रैम 12 जीबी और मेमोरी 512 जीबी है।

3. सैमसंग गैलेक्सी एस10 कीमत: 55,900-84,900 रुपए
प्रीमियम सेगमेंट के फोन में सैमसंग गैलेक्सी एस10 एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यह फोन एस10ई, एस10 और एस 10 प्लस में उपलब्ध है। एस10 प्लस ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। बैटरी 4100 एमएएच की है। स्क्रीन साइज 6.4 इंच है। रियर में 12, 12 और 16 मेगापिक्सल के रूप में ट्रिपल कैमरे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Budget to premium segment smartphones are available in the market on this Diwali
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *