इस हफ्ते लॉन्च हुआ फ्लैगशिप फोन वनप्लस 7T प्रो और 6K वीडियो रिकॉर्डिंग वाला देश का पहला कैमरा

Uncategorized

गैजेट डेस्क. फेस्टिव सीजन के आते ही टेक और गैजेट कंपनियों ने भारतीय बाजार में लेटेस्ट प्रोडक्ट उतारने शुरू कर दिए हैं। चीनी कंपनी वनप्लस ने इस हफ्ते अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 7T प्रो और उसके मैक्लॉरेन एडिशन को लॉन्च किया। वहीं, मोटोरोला ने अपने फोटो सेंट्रिक स्मार्टफोन मोटोरोला वन मैक्रो लॉन्च किया, इसे खासतौर से छोटे ऑब्जेक्ट के डिटेल और क्लियर फोटोग्राफी करने के लिए तैयार किया गया है।

श्याओमी ने भी दिवाली से पहले कस्टमर्स को लुभाने के लिए एडवांस्ड फीचर्स से लैस बजट स्मार्टफोन रेडमी 8 को लॉन्च किया। वहीं, श्याओमी के सब-ब्रांड हुआमी ने अपनी नई स्मार्टवॉट अमेजफिट जीटीएस बाजार में उतारी।फोटोग्राफी लवर्स के लिए पैनासोनिक ने लुमिक्स S1H कैमरा लॉन्च किया, यह 6K वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाला देश का पहला कैमरा है। जानिए इस हफ्ते चर्चा में रहे लेटेस्ट और हाइटेक प्रोडक्ट की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन…

  1. वनप्लस ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 7T प्रो को लॉन्च कियाा। कंपनी ने इसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 53,999 रुपए है। फोन में पॉप-अप कैमरा और एज-टू-एज डिस्प्ले देखने को मिलेगा। गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है। यह ऑक्सीजन ओएस बेस्ड एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करता है। इसी के साथ कंपनी ने 58,999 रुपए कीमत का वनप्लस 7T प्रो का मैकलॉरेन एडिशन भी लॉन्च किया है।

    वनप्लस 7T प्रो के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.67 इंच
    डिस्प्ले टाइपQHD+, 1440×3120 पिक्सल रेजोल्यूशन, फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
    ओएसऑक्सीजन ओएस 10.0 बेस्ड एंड्ऱॉयड 10
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू
    रैम8 जीबी
    स्टोरेज256 जीबी
    रियर कैमरा48MP(सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर विद OIS और EIS सपोर्ट)+ 8MP (टेलीफोटो लेंस विद OIS सपोर्ट)+16MP (117 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल)
    फ्रंट कैमरा16MP(सोनी IMX471 सेंसर)
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    बैटरी4085mAh विद 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट
    डायमेंशन162.6×75.9×8.8 एमएम
    वजन206 ग्राम
  2. वनप्लस 7T प्रो के साथ कंपनी ने वनप्लस7T प्रो कामैक्लॉरेन एडिशन भीलॉन्च किया। इसे12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 58,999 रुपए है। लुक्स के मामले में यह वनप्लस 7T प्रो के रेग्युलर वैरिएंट से काफी अलग है। फोन में काफी अलग बैक पैनल डिजाइन दिया गया है, इसके कोनों में मैक्लॉरेन पापाया ऑरेंज कलर की आउटलाईन देखने को मिलेगी। इसके पैकेजिंग भी काफी अलग है, इसके बॉक्स में स्पेशल केस देखने को मिलेगा। इसके कस्टमर्स को खासतौर से मैक्लॉरेन वालपेपर मिलेंगे। स्पेसिफिकेशन के मामले में यह वनप्लस 7T प्रो की तरह ही है। इसमें भी स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 4085 एमएएच बैटरी मिलेगी।

    वनप्लस 7T प्रो मैक्लॉरेन एडिशन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.67 इंच
    डिस्प्ले टाइपQHD+, 1440×3120 पिक्सल रेजोल्यूशन, फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
    ओएसऑक्सीजन ओएस 10.0 बेस्ड एंड्ऱॉयड 10
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू
    रैम12 जीबी
    स्टोरेज256 जीबी
    रियर कैमरा48MP(सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर विद OIS और EIS सपोर्ट)+ 8MP (टेलीफोटो लेंस विद OIS सपोर्ट)+16MP (117 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल)
    फ्रंट कैमरा16MP(सोनी IMX471 सेंसर)
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सेंसरएक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप इलेक्ट्रॉनिक कंपास, सेंसर कोर, लेजर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
    बैटरी4085mAh विद 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट
    डायमेंशन162.6×75.9×8.8 एमएम
    वजन206 ग्राम
  3. पैनासोनिक ने भारतीय टेक बाजार में नया लुमिक्स DC-S1H कैमरा लॉन्च किया है। ये कंपनी का सिंगल-लेंस फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा है, जो सिनेमा-क्वालिटी का वीडियो आउटपुट देता है। इसमें 24.2-मेगापिक्सल लेंस दिया है। ये नए डुअल नेटिव ISO के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये भारत का पहला ऐसा कैमरा भी है जिससे 6K रेजोल्यूशन फोटो कैप्चर करता है और इससे 6K रेजोल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

    पैनासोनिक लुमिक्स DC-S1H की कीमत 3,19,900 रुपए (केबल बॉडी) है। ग्राहक इस कैमरे को पैनासोनिक के रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकतें हैं। इस कैमरे में 5-एक्सेस बॉडी इमेज स्टेबलाइजर (IS) दी है। जो 2-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आती है। खास बात है कि वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कोई लिमिट नहीं है। यानी यूजर तब तक डायरेक्ट रिकॉर्डिंग कर सकता है जब तक कि कैमरा की बैटरी या मेमोरी कार्ड का स्पेस खत्म नहीं होता।

  4. एचएमडी ग्लोबल ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट मिडरेंज स्मार्टफोन नोकिया 6.1 को लॉन्च किया। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 3500 एमएएच बैटरी, फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। मल्टी टास्किंग और फास्ट परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।कंपनी ने नोकिया 6.2 को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेट के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 15,999 रुपए है। यहसिंगल कलर सिरेमिक कलर में उपलब्ध है।

    नोकिया 6.2: बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.3 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस डिस्प्ले विद एचडीआर 10 सपोर्ट, गोरिल्ला ग्लाल 3 प्रोटेक्शन
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी512 जीबी
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,जीपीएस
    बैटरी3500 mAh
    डायमेंशन159.88×75.11×8.25 एमएम
    वजन180 ग्राम
  5. मोटोरोला ने भारत में अपने लेटेस्ट सेंट्रिक स्मार्टफोन मोटोरोला वन मैक्रो लॉन्च किया। इसे सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उतारा गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है। इसे खासतौर से छोटे ऑब्जेक्ट की फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है। इसके 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस से छोटी चीजों की शानदार फोटोग्राफी ली जा सकेगी। इसे सबसे पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। फोन में 4000 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है। इससे पहले मोटो वन सीरीज में कंपनी मोटोरोला वन एक्शन और वन विजन लॉन्च कर चुकी है।

    फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.2 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस डिस्प्ले, 1520×720 पिक्सल रेजोल्यूशन, वॉटर ड्रॉप नॉच
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल512 जीबी
    बैटरी4000 एमएएच (रिमूवेबल), बॉक्स में मिलेगा 10W चार्जर
    रियर कैमरा13MP(प्राइमरी)+2MP(डेप्थ सेंसर)+2MP(मैक्रो लेंस)
    फ्रंट कैमरा8MP
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल)
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल)
    डायमेंशन157.6×75.41×8.99 एमएम
    वजन186 ग्राम
  6. श्याओमी ने भारतीय बाजार में बुधवार को रेडमी 8 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी 8 को लॉन्च किया। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए वहीं,4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है।

    वैरिएंट वाइस कीमत

    रेडमी 8कीमत
    3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज7,999 रुपए
    4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज8,999 रुपए

    रेडमी 8 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.22 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले विद कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
    ओएसMIUI 10 बेस्ड एंड्रॉयड 10
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर
    रैम3 जीबी/ 4 जीबी
    स्टोरेज32 जीबी/ 64 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी512 जीबी
    रियर कैमरा12MP सोनी IMX363 सेंसर प्राइमरी सेंसर + 2MP डेप्थ सेंसर
    फ्रंट कैमरा8MP (एआई सेल्फी कैमरा)
    बैटरी5000 एमएएच विद 18 वॉट सपोर्ट ( बॉक्स में मिलेगा 10 वॉच चार्जर)
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई, जीपीएस, इंफ्रारेड, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल)
  7. सैमसंग ने भारतीय बाजार में नया गैलेक्सी टैब S6 टैबलेट लॉन्च कर दिया है। साथ ही, दो नई स्मार्टवॉच गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 और गैलेक्सी वॉच 4G भी लॉन्च की हैं। कंपनी ने इन्हें इसी साल अगस्त में शोकेस किया था। गैलेक्सी टैब S6 टैबलेट में 4G LTE कनेक्टिविटी दी है।

    नए टैबलेट और वॉच की कीमत

    गैलेक्सी टैब S659900 रुपए
    गैलेक्सी वॉच 4G (42mm वर्जन)28490 रुपए
    गैलेक्सी वॉच 4G (46mm वर्जन)30990 रुपए
    गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 (एल्युमिनियम बॉडी)26990 रुपए
    गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2(स्टेनलेस स्टील बॉडी)31990 रुपए

    सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 के स्पेसिफिकेशन

    Samsung Galaxy Tab S6 and Galaxy Watch 4G Launched in India (2)

    • गैलेक्सी टैब S6 एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्मट के साथ कंपनी के वन UI पर रन करेगा। इसमें 10.5-इंच WQXGA सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो HDR10 को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 2560×1600 पिक्सल है। टैब में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है।
    • टैबलेट में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। टैबलेट का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिस माइक्रो SD कार्ज की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
    • इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। वहीं, 7,040mAh की बैटरी और S पेन स्टाइलस दिया है। इसकी बैटरी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11ac, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0 दिया है।

    सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4G के स्पेसिफिकेशन

    Samsung Galaxy Tab S6 and Galaxy Watch 4G Launched in India (2)

    • गैलेक्सी वॉच 4G के 46mm वैरिएंट में 1.3-इंच और 42mm वैरिएंट में 1.2-इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 360×360 पिक्सल है। इसमें ई-सिम कनेक्टिविटी दी है, जिससे रिलायंस जियो या एयरटेल की ई-सिम इसमें लगाई जा सकती है।
    • इसमें डुअल-कोर एक्सिनॉस 9110 प्रोसेसर और 1.5GB रैम दी है। वॉच का ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है। इसमें 3G/LTE, ब्लूटूथ v4.2, Wi-Fi b/g/n, NFC, A-GPS जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। इसमें स्लीप ट्रैक, वर्कआउट ट्रैक, कैलोरीज बर्न जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 के स्पेसिफिकेशन

    Samsung Galaxy Tab S6 and Galaxy Watch 4G Launched in India (2)

    • गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 में 1.4-इंच राउंड सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 360×360 पिक्सल है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास DX+ प्रोटेक्शन दिया है। वहीं, इसमें वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ के लिए IP68 रेटिंग भी दी गई है।
    • इसमें एक्सिनॉस 9110 प्रोसेसर और 1.5GB रैम दी है। वॉच का ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है। वॉच का बेजल टच-सेंसटिव है, जो यूजर्स को क्लॉकवाइज फिंगर मूव करने पर काम करता है। इसमें हार्ट रेट सेंसर, ECG सेंसर, एक्लेरोमीटर, जायरोस्कोप, बैरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर दिए हैं।
    • वॉच को ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद वॉइस कॉल का आंसर दिया जा सकता है। इसमें 340mAh की बैटरी दी है, जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वॉच स्विमिंग, साइकिलिंग, रोइंग के साथ 39 तरह के वर्कआउट्स को ट्रैक करती है।
  8. श्याओमी के हुआमी ब्रांड ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच अमेजफिट जीटीएस लॉन्च की। इसकी कीमत 9,999 रुपए है। फिलहाल यह सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसके स्टील ब्लू, लावा ग्रे, रोज पिंक कलर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। यह स्मार्टवॉच कई स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इसमें 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगा। वॉच में 1.65 इंच का 348×442 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Oneplus 7T pro, OnePlus 7T Pro McLaren Edition, Nokia 6.2, Motorola One Macro, Redmi 8 launched this week
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *