इस हफ्ते लॉन्च हुआ भारत का पहला फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड, पैनासोनिक ने उतारा 6 स्मार्ट टीवी

Uncategorized

गैजेट डेस्क. टेक लवर्स के लिए इस हफ्ते कई शानदार गैजैट्स लॉन्च हुए। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने सबसे प्रीमियम फोन गैलेक्सी फोल्ड को भारत में लॉन्च किया। लॉन्चिंग के बाद यह भारत का पहला फोल्डेबल फोन बन गया है। 1.65 लाख रुपए कीमत के इस फोन की बिक्री 20 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके अलावा सैमसंग ने गैलेक्सी ए20 एस को भी गैलेक्सी ए20 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया।

भारत में इस समय स्मार्ट टीवी का सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। एक और जहां पैनोसोनिक ने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए भारतीय बाजार में 6 नए टीवी लॉन्च किए वहीं भारतीय कंपनी डिटल ने भी अपना 32 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता एलईडी टीवी लॉन्च किया। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते लॉन्च हुए खास प्रोडक्ट पर….

  1. कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने फोल्डेबल डिस्प्ले वाले पहले स्मार्टफोन “गैलेक्सी फोल्ड” को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। यह कंपनी का अब तक का सबसे महंगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। भारत में गैलेक्सी फोल्ड की कीमत 1.65 लाख रुपए है। इसकी पहली सेल 20 अक्टूबर से शुरू होगी। गैलेक्सी फोल्ड ने पिछले महीने ही साउथ कोरिया में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था, जिसके बाद इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया।

    दो लाख बार फोल्ड कर स्क्रीन टेस्टिंग की

    • फोन में दो स्क्रीन होंगी। फोल्ड करने पर बाहर की तरफ 4.6 इंच का एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले और फोन को खोलने (अनफोल्ड) पर इसमें 7.3 इंच का सुपर QXGA+ डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा।
    • फोन में 6 कैमरे हैं। फोन को फोल्ड करने पर इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 16 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 मेगा पिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सामने की और 10 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन को खोलने पर अंदर की तरफ दो कैमरे मिलेंगे, जिसमें 10 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा और 8 मेगा पिक्सल का RGB डेप्थ कैमरा मिलेगा।
    • फोन में 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए WiFi, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
    • फोन में दो बैटरी हैं। दोनों बैटरी से कुल 4380 एमएएच कैपेसिटी मिलती है। इसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग के अलावा वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।
    • गैलेक्सी फोल्ड, सैमसंग गैलेक्सी ए10, नोट10 और ए90 के बाद कंपनी का चौथा 5जी स्मार्टफोन है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग सस्ता गैलेक्सी फोल्ड को बनाने पर काम कर रही है। इसकी कीमत ओरिजिनल गैलेक्सी फोल्ड से आधी होगी। यह लगभग 72 हजार रुपए हो सकती है।
    • गैलेक्सी फोल्ड अपने फोल्ड होने वाली स्क्रीन को लेकर काफी विवादों में रहा। इसकी स्क्रीन टूटने और क्रैक होने की कई शिकायतें भी सामने आईं, लेकिन कंपनी ने इसकी मजबूती परखने के लिए इसकी टेस्टिंग भी की। इसमें रोबोट की मदद से फोन को दो लाख बार फोल्ड-अनफोल्ड किया गया।
    • गैलेक्सी फोल्ड के साथ कई एक्सक्लूसिव कस्टमर केयर सुविधाओं मिलेंगी। इनमें वन-ऑन-वन एक्सेस टू सैमसंग एक्सपर्ट और 24×7 हब ऑनलाइन और ओवर द फोन सपोर्ट शामिल हैं।

    गैलेक्सी फोल्ड के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज

    फोल्ड:4.6 इंच, सुपर एमोलेड, 720×1680 पिक्सल रेजोल्यूशन

    अनफोल्ड:7.3 इंच, डायनामिक एमोलेड, 1536×2152 पिक्सल रेजोल्यूशन

    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरक्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू
    रैम12 जीबी
    स्टोरेज512 जीबी
    रियर कैमरा16MP(अल्ट्रा वाइड कैमरा) + 12MP(वाइड एंगल कैमरा) + 12MP(टेलीफोटो)
    सेल्फी कैमरा

    फोल्ड:10MP(वाइड)

    अनफोल्ड:10MP(वाइड) + 8MP(डेप्थ)

    कनेक्टिवटीवाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी 3.1 टाइप-सी
    सेंसरफिंगरप्रिंट (साइड माउंटेड), एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बारोमीटर, सैमसंग DeX सपोर्ट
    बैटरी4235 एमएएच
    डायमेंशन

    फोल्ड:160.9×62.9×15.5 एमएम

    अनफोल्ड:160.9×117.9×6.9 एमएम

    वजन263 ग्राम
  2. गो प्रो ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो नए एक्शन कैमरे। इसमें हीरो 8 ब्लैक और गो प्रो मैक्स एक्शन कैमरा शामिल है। हीरो 8 ब्लैक को हीरो 7 ब्लैक के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। जबकि गो प्रो मैक्स को गो प्रो फ्यूजन के अपग्रेड वैरिएंट पर लॉन्च किया गया है। हीरो 8 ब्लैक की कीमत 36,500 रुपए और गो प्रो मैक्स की कीमत 40 हजार रुपए है। हीरो 8 ब्लैक 20 और गो प्रो मैक्स 24 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध

    हीरो 8 ब्लैक

    • इसमे नया फ्रेमलेस डिजाइन देखने को मिलेगा। इसकी कीमत 36,500 रुपए है। भारत में इसकी बिक्री 20 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे मोड्स की प्री-बुकिंग दिसंबर से शुरू होगी। इसमें लाइट मोड (3540 रु.), डिस्प्ले मोड (5680 रु.) और मीडिया मोड (5680 रु.) शामिल है।
    • हीरो 8 में बेहतर ऑडियो के लिए फ्रंट फेसिंग माइक्रोफोन है। इसके राइट साइड में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, बैटरी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।
    • कैमरे को प्रोफेशनल ब्लॉगिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके मीडियो मोड में बिल्ट-इन शॉटगन माइक्रो फोन और सेकेंडरी डिस्प्ले और एलईडी लाइट के लिए दो कोल्ड शू माउंट दिए गए हैं।
    • डिस्प्ले मोड में 1.9 इंच की एक्सटर्नल फोल्डेबल स्क्रीन मिलती है और लाइट मोड की मदद से कैमरे को 10 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    ग्रो प्रो मैक्स

    • कंपनी ने दूसरा कैमरा गो प्रो मैक्स लॉन्च किया। इसे गो प्रो फ्यूजन के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। हीरो 89 ब्लैक की तरह इसमें भी फोल्डबल माउंटिंग फाइंडर्स, 360 डिग्री वीडियो और फोटोग्राफी के लिए डुअल लेंस और 6 माइकोफोन्स दिए हैं जिससे 360 डिग्री ऑडियो कैप्चर किए जा सकेंगे।
    • फ्यूजन की तरह गो प्रो मैक्स में भी एक समय में एक ही लेंस देखने को मिलेगा। यानी एक्टिविटी के हिसाब से इस पारंपरिक एक्शन कैमरा और 360 डिग्री कैमरे की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।
    • गो प्रो मैक्स की कीमत 47 हजार रुपए है। इसकी पहली सेल 24 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे 5 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन जीपीएस, एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  3. भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए पैनासोनिक ने गुरुवार को 6 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए। इसमें चार 4K स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी और दो एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी शामिल है। 4K एंड्रॉयड टीवी ‘GX655’ 43 इंच, 49 इंच, 55 इंच और 59 इंच डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 50,400 रुपए है। जबकि एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी ‘GS655’32 इंच और 43 इंच डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 27,900 रुपए है। इन्हें देशभर में स्थित पैनासोनिक ऑउटलेट और स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

    कंपनी का कहना है कि नई एंड्रॉयड सीरीज टीवी में सुपीरियर व्यू एक्सपीरियंस मिलेगा साथ ही इसमें बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर बेस्ड यह स्मार्ट टीवी कई स्मार्ट फीचर समेत गूगल सर्टिफाइड बिल्ट-इन असिस्टेंट टूल से लैस है।

    ‘GX655’ 4K एंड्रॉयड टीवी और ‘GS655’एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी को खास तरह से डिजाइन किया गया है। इसमें बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और साउंड क्वालिटी मिलेगी। इसमें 16 वॉट और 20 वॉट के स्पीकर्स हैं, इसके साथ ही इसमें इन-बिल्ट होम थिएटर सिस्टम मिलेगा।

  4. भारत की इलेट्रॉनिक्स कंपनी डिटल (Detel) ने बाजार में 32 इंच का नया LED TV लॉन्च किया है। इस TV की कीमत 6,999 रुपए है। कंपनी का कहना है कि ये भारतीय बाजार में मिलने वाला 32 इंच का सबसे सस्ते टीवी में से एक है। इस मॉडल के जरिए वो 32 इंच TV सेगमेंट में अपनी जगह बनाना चाहती है। इस टीवी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीदा जा सकता है।

    डिटल 32-इंच टीवी के फीचर्स

    • TV में 32 इंच A+ ग्रेड पैनल दिया गया है। जिसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1280X720 पिक्सल है। TV में 10W स्पीकर दिया है जो 20W का साउंड आउटपुट देता है।
    • ये डॉल्बी डिजिटल साउंड टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है। HDMI और USB पोर्ट की मदद से इसमें पीसी, लैपटॉप या पेन ड्राइव कनेक्‍ट कर सकते हैं।
    • इसमें प्रीलोडेड गेम्‍स और ऑडियो, वीडियो प्रीसेट मिलते हैं जिन्‍हे आप अपने कंटेंट के हिसाब से बदल सकते हैं।
    • डिटल के CEO योगेश भाटिया ने कहा कि कंपनी के 17 इंच के टीवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी बेहद कम कीमत में नया 32 इंच का टीवी पेश कर रही है।
    • यह टीवी कंपनी के ‘हर घर टीवी’ का हिस्सा है। अपने इस लक्ष्य के जरिए कंपनी 40 करोड़ भारतीयों को टेलीविजन से जोड़ना चाहती है।
  5. सैमसंग ने अपनी A सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी A20s लॉन्च कर दिया है। ये A20 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है। नए A20s स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। साथ ही डॉल्बी एटम्स सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी और 15 वॉट का फास्ट चार्जर दिया है। इस फोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसे सैमसंग इंडिया ई-शॉप, सैमसंग ओपेरा हाउस और लीडिंग ई-कॉमर्स पोर्टल्स से खरीद पाएंगे। सैमसंग गैलेक्सी A20s की कीमत

    3GB रैम + 32GB स्टोरेज : 11,999 रुपए
    4GB रैम + 64GB स्टोरेज : 13,999 रुपए

    सैमसंग गैलेक्सी A20s स्पेसिफिकेशन

    • फोन में डुअल नैनो सिम लगा सकते हैं। ये एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है। जिसका रेजोल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB तक रैम दी है।
    • इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जो 13 मेगापिक्सल (f/1.8) प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।
    • फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB तक है। वहीं, माइक्रो SD कार्ड से इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। इसमें 4,000mAh की बैटरी 15W वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आती है।
  6. जर्मन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ब्लाउपुंक्ट ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी नई पैलेडियम सीरीज लॉन्च की। सीरीज में चार 43 इंच, 49 इंच, 50 इंच और 55 इंच के चार अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है। सभी टीवी कोर्टेक्स ए53 क्वाड-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। इन्हें फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन सेल से खरीदा जा सकता है।

    साइज के अनुसार कीमत

    43 इंच19,999 रुपए
    49 इंच22,999 रुपए
    50 इंच25,999 रुपए
    55 इंच27,999 रुपए
    • कम्पनी का कहना है कि ब्लाउपुंक्ट की पैलेडियम सीरीज टीवी की सबसे खास बात यह है कि इन टीवी में ‘स्मार्ट सीरीज मीराकास्टिंग’ फीचर मिलेगा।
    • इस फीचर के जरिए यूजर मोबाइल स्क्रीन को सीधे एलईडी टीवी पर शेयर कर सकेगा। यानी टीवी पर मोबाइल का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।
    • सराउंड साउंड और मैटेलिक फ्रेम से लैस यह टीवी एंड्रॉयड टीवी पर चलती है। इसमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और यूट्यूब प्री लोडेड मिलेगी।
    • टीवी में 4K डिस्प्ले मिलेगा इसमें 3840×2160 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा।
    • कनेक्टिविटी के लिए टीवी में दो एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट मिलेंगे।
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Galaxy Fold, India’s first foldable phone launched this week, Panasonic launched 6 Smart TVs
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *