इस हफ्ते लॉन्च हुए गूगल, श्याओमी, नुबिया और टेक्नो के स्मार्टफोन; चर्चा में रहा Vu का 100 इंच टीवी

Uncategorized

गैजेट डेस्क.इस हफ्ते कैमरा और गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन का बोलबाला रहा। श्याओमी, गूगल, इंफिनिक्स, टेक्नो ने अपने लेटेस्ट कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च किए। वहीं चीनी कंपनी नुबिया ने अपने गेमिंग स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन नुबिया रेड मैजिक 3 एस को भारतीय बाजार में उतारा।

पैनासोनिक ने अपने ऑनलाइन ब्रांड सैन्यो के अंतर्गत तीन नए टीवी भारतीय बाजार में उतारे जबकि टीसीएल ने 85 इंच डिस्प्ले साइज का 4 के एआई टीवी और वीयू ने 100 इंच स्क्रीन साइज वाला सुपर टीवी लॉन्च किया। जानिए इस हफ्ते लॉन्च हुए प्रोडक्ट के खास फीचर्स कीमत और स्पेसिफिकेशन…

  1. हांगकांग बेस्ड ट्रांसजिशन होल्डिंग के सब-ब्रांड टेक्नो ने सोमवार को अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन कैमन 12 एयर लॉन्च किया। इसकी कीमत 9999 रुपए है। कंपनी का कहना है कि 10 हजार से कम कीमत में डॉट-इन डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह बेबी ब्लू और स्टेलर पर्पल जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे ऑफलाइनस्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

    ै

    फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.55 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस डॉट-इन नॉच डिस्प्ले
    ओएसHi ओएस 5.5 बेस्ड एंड्रॉयड 9.0 पाई
    प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल256 जीबी
    रियर कैमरा16MP(प्राइमरी सेंसर)+2MP(डेप्थ सेंसर)+5MP(120 डिग्री वाइड एंगल लेंस) विद क्वाड एलईडी फ्लैश
    फ्रंट कैमरा8MP (इन-डॉट एआई सेल्फी कैमरा) विद 81 डिग्री वाइड-एंगल-लेंस सपोर्ट
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, GLONASS, डुअल सिम और 3.5 एमएम ऑडियो जैक
    बैटरी4000 एमएएच
    डायमेंशन164.29×76.3×8.15 एमएम
    वजन172 ग्राम
  2. अमेरिकी कंपनी Vu ने सोमवार को भारतीय बाजार में 100 इंच 4K डिस्प्ले वाले सुपर टीवी को लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए है। इसे पिछले साल लॉन्च कि गई Vu 100 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी अगले हफ्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसमें दो ऑपरेटिंग सिस्टम विडोंज 10 और एंड्रॉयड 8.0 मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि कस्टमर अपनी सुविधा और काम के अनुसार ऑपरेटिंग सिस्टम चुन सकेंगे।

    ो

    टीवी में मिलेगा 2000W का साउंड आउटपुट

    • Vu की 100 इंच साइज और 4K डिस्प्ले वाली इस सुपर टीवी में इंटेल कोर i3 और इंटेल कोर i5 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
    • टीवी में 120 जीबी का इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम मिलेगी। इसमें टीवी ट्यूनर और इन-बिल्टल विडों 10 पीसी मिलेगा। इसके साथ ही इसमें स्काइप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी मिलेगी।
    • टीवी के साथ क्वार्टी की-बोर्ड और एयर माउस भी मिलेगा, जिससे इसे कम्प्यूटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
    • सबसे खास बात यह है कि इसमें जेबीएल स्पीकर और इन-बिल्ट वूफर मिलेगा, जो 2000 वॉट का पावरफुल सराउंड साउंड का आउटपुट मिलेगा। इसमें डोल्बी और डीटीएस ऑडियो सपोर्ट भी मिलेगा।
    • कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, एचडीएमआई, एवी जैसे फीचर्स मिलेंगे।
    • इसके अलावा इसमें वॉल और फ्लोर माउंटस रिमोट कंट्रोल विद की-बोर्ड, एएए बैटरी भी मिलेगी।
  3. हांगकांग बेस्ड ट्रांजिशन होल्डिंग कंपनी के सब-ब्रांड इंफिनिक्स ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट फोन इंफिनिक्स S5 को लॉन्च किया। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। 10 हजार से कम कीमत में यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस डिस्प्ले की वजह से फोन में 90.5% स्क्रीन-टू- बॉडी रेशो मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और इसे पावर देती है इसमें लगी 4000 एमएएच बैटरी।

    a

    इंफिनिक्स S5: बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.6 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस, 720×1600 रेजोल्यूशन डिस्प्ले विद 90.5% स्क्रीन-टू- बॉडी रेशो
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम विद डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल256 जीबी
    रियर कैमरा16MP(प्राइमरी सेंसर)+2MP(सुपर मैक्रो लेंस)+5MP(114 डिग्री व्यू विद वाइड-एंगल लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)
    फ्रंट कैमरा32MP (4 इन 1 पिक्सल)
    बैटरी4000 एमएएच
  4. गूगल ने न्यूयॉर्क में आयोजित ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट में अपने नए पिक्सल 4 और पिक्सल 4 XL स्मार्टफोन को लॉन्च किए।नए पिक्सल फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा। ये रेडार सेंसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। वहीं, गूगल का कहना है कि दुनिया का सबसे तेज फेस अनलॉक वाला फोन भी है। इस फोन को जस्ट ब्लैक, क्लियरली वाइट, ओह सो ऑरेंज के तीन कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इनकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। फोन की डिलिवरी 24 अक्टूबर से होगी।

    गूगल पिक्सल 4 और 4 XL की कीमत

    > गूगल पिक्सल 4 की कीमत $799 (करीब 57,000 रुपए)
    > गूगल पिक्सल 4 XL की कीमत $899 (करीब 64,000 रुपए)

    नोट : पिक्सल 4 और पिक्सल 4XL स्मार्टफोन पर गूगल वन ड्राइव पर 100GB का क्वाउड स्टोरेज दिया जाएगा।

    गूगल पिक्सल 4 और 4 XL के बेस्ट फीचर्स

    Google Pixel 4 and Pixel 4 XL Launched With Dual Rear Cameras (2)

    गूगल पिक्सल 4 के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज5.7-इंच फुल HD+ OLED, 444ppi
    स्क्रीन रेजोल्यूशन1080 x 2280 पिक्सल, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
    रैम और स्टोरेज6GB, 64GB स्टोरेज
    रियर कैमरा16 (f/2.4) + 12.2 (f/1.7) मेगापिक्सल
    फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
    कैमरा फीचर्सलाइव HDR+, डुअल एक्सपोजर कंट्रोल, वाइट बैलेंसिंग, पोट्रेट मोड, बुके मोड, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन
    ओएसलेटेस्ट एंड्रॉयड 10
    बैटरी2800mAh, 18 वॉट फास्ट चार्जर
    सिक्योरिटीगूगल की टाइटन एम सिक्योरिटी चिप
    कनेक्टिविटीUSB टाइप-C, Wi-Fi 2.4GHz, ब्लूटूथ 5.0 + LE, NFC, GPS, GLONASS, गूगल कास्ट

    गूगल पिक्सल 4 XL के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.3-इंच फुल QHD+ OLED, 537ppi
    स्क्रीन रेजोल्यूशन1440 x 3040 पिक्सल, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
    रैम और स्टोरेज6GB, 64GB स्टोरेज
    रियर कैमरा16 (f/2.4) + 12.2 (f/1.7) मेगापिक्सल
    फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
    कैमरा फीचर्सलाइव HDR+, डुअल एक्सपोजर कंट्रोल, वाइट बैलेंसिंग, पोट्रेट मोड, बुके मोड, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन
    ओएसलेटेस्ट एंड्रॉयड 10
    बैटरी3,700mAh, 18 वॉट फास्ट चार्जर
    सिक्योरिटीगूगल की टाइटन एम सिक्योरिटी चिप
    कनेक्टिविटीUSB टाइप-C, Wi-Fi 2.4GHz, ब्लूटूथ 5.0 + LE, NFC, GPS, GLONASS, गूगल कास्ट
  5. गूगल ने 15 अक्टूबर को देर रात न्यूयॉर्क में आयोजित ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट में नए पिक्सल स्मार्टफोन के साथ कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए। इनमें नए पिक्सल बड्स, पिक्सलबुक गो, नेस्ट वाईफाई, नेस्ट मिनी शामिल हैं। गूगल के नए एयरबड्स नेकबैंड स्टाइल के हेडफोन पेयर जैसे हैं। कंपनी इसे 2020 में ऑफिशियली बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी, जिसकी कीमत 179 डॉलर (करीब 12,750 रुपए) होगा।

    ऐसे हैं नए गूगल पिक्सल बड्स

    Google Pixel Buds and Pixelbook Go Launched at Made By Google Event (2)

    पिक्सल बड्स इन-इयर हेडफोन का पेयर है, जो देखने में सैमसंग गैलेक्सी बड्स से काफी मिलता-जुलता है। गूगल का कहना है कि इसमें नोइस इसोलेशन का फीचर दिया है। वहीं, सिंगल चार्जिंग के बाद ये 5 घंटे तक का नॉन-स्टॉप बैकअप देता है। ये वाटर रेजिस्टेंस भी है। इनसे गूगल असिस्टेंट को भी एक्सिस किया जा सकता है।

    न्यू क्रोम ओएस लैपटॉप

    Google Pixel Buds and Pixelbook Go Launched at Made By Google Event (2)

    गूगल ने इवेंट में नया क्रोम ओपरेटिंग सिस्टम वाला लैपटॉप पिक्सलबुक गो भी लॉन्च किया। ये जस्ट ब्लैक और नॉट पिंक कलर्स में उपलब्ध रहेगा। इसकी शुरुआती कीमत 649 डॉलर (करीब 46,000 रुपए) है। इस लैपटॉप के बेस वैरिएंट में इंटेल कोर m3 प्रोसेसर और टॉप वैरिएंट में इंटेल कोर i7 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी ने टॉप वैरिएंट की कीमत की जानकारी शेयर नहीं की। पिक्सलबुक गो में 13.3-इंच का डिस्प्ले दिया है। वहीं, इसका वजन 900 ग्राम है। ये 13mm पतला लैपटॉप है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 12 घंटे है। ये 8GB और 16GB रैम के साथ 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज में मिलेंगे।

    गूगल नेट्स मिनी

    Google Pixel Buds and Pixelbook Go Launched at Made By Google Event (2)

    गूगल ने नेस्ट लाइनअप स्मार्ट होम डिवाइस भी लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने नेस्ट मिनी नाम दिया है। ये स्मार्ट स्पीकर है जिसकी कीमत 49 डॉलर (करीब 3500 रुपए) है। स्पीकर में इस्तेमाल हुआ फेब्रिक रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बना है। कंपनी ने इस स्पीकर के लिए वॉल माउंटेड ऑप्शन दिया है। इसमें 3 माइक्रोफोन्स दिए हैं, जिससे ये वॉयस कमांड को बेहतर सुनता है। गूगल का कहना है कि ये रिस्पॉन्स काफी तेज है।

    Google Pixel Buds and Pixelbook Go Launched at Made By Google Event (2)

    कंपनी ने इवेंट में पूरे घर के लिए नेस्ट अवेयर का भी ऐलान किया है। ये नेस्ट होम सिक्योरिटी कैमरा सर्विस के साथ आएगा। ये दो प्लान के साथ आएगी, जिसमें पहला 6 डॉलर (करीब 430 रुपए) 30 दिन के वीडियो इवेंट हिस्ट्री और 12 डॉलर (करीब 850 रुपए) एक महीना 60 दिन की वीडियो हिस्ट्री का है।

  6. चीनी कम्पनी नुबिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट गेमिंग फोन नुबिया रेड मैजिक 3S को लॉन्च किया। फोन की शुरुआती कीमत 35999 रुपए है। खासतौर से गेमिंग लवर्स के लिए बनाए गए इस फोन में 12 जीबी तक की रैम मिलेगी। वहीं हैवी गेम्स खेलने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। फोन की बिक्री खासतौर से फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। इसकी पहली सेल 31 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे अप्रैल में लॉन्च हुए नुबिया रेड मैजिक 3 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है।

    क

    नुबिया रेड मैजिक 3S: बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.65 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080×2340 पिक्सल, एचडीआर AMOLED डिस्प्ले विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
    सिम टाइपडुअल सिम
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
    रैम8 जीबी / 12 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी / 256 जीबी विद इन-बिल्ट यूएफएस 3.0 स्टोरेज
    रियर कैमरा48MP(सोनी IMX586 कैमरा सेंसर)
    फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल
    कनेक्टिविटी4G, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक
    सेंसरएक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर
    बैटरी5000 एएमएच विद 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    डायमेंशन171.7×78.5×9.65 एमएम
    वजन215 ग्राम
  7. आसुस ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी डुअल स्क्रीन लैपटॉप सीरीज लॉन्च की। इसमें जेनबुक प्रो डुओ (UX581) और जेनबुक डुओ (UX481) शामिल है। जेनबुक प्रो डुओ की शुरुआती कीमत 2,09,990 रुपए है जबकि जेनबुक डुओ की शुरुआती कीमत 89,990 रुपए है।

    र
  8. पैनासोनिक ने ऑनलाइन ब्रांड सैन्यो के अंतर्गत तीन नए एंड्रॉयड टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च किए। नए सैन्यो काइजेन 4K एंड्रॉयड टीवी, एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं। इसमें 49 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज के तीन टीवी शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 29999 रुपए है। इसकी ऑफिशियल बिक्री 20 अक्टूबर से शुरू होगी। इन्हें अमेजन से खरीदा जा सकेगा। भारत में इनका मुकाबला श्याओमी, थॉमसन और टीसीएल ब्रांड की स्मार्ट टीवी से होगा।

    ै

    टीवी बेजल लैस आईपीएस एलईडी पैनल मिलेगा। यह गूगल सर्टिफाइट एंड्रॉयड टीवी है, जो बिल्ट-इन क्रोम फीचर से लैस है। इस फीचर के जरिए यूजर स्मार्टफोन के फोटो/वीडियो टीवी में देख सकेंगे। तीन स्मार्ट टीवी में डेडिकेटेड वॉयस सर्च बटन के साथ डेडिकेटेड नेटफ्लिक्स बटन मिलेगा। इसमें डोल्बी वीडियो-ऑडियो और डीटीएस ट्रूसराउंड सपोर्ट करता है। टीवी में प्ले स्टोर के जरिए ऐप्स इंस्टॉल की जा सकती है।

    वैरिएंट वाइस कीमत और फीचर्स

    XT-49A082U (49 इंच)29999 रुपए
    XT-55A082U (55 इंच)34999 रुपए
    XT-65A082U (65 इंच)55999 रुपए
  9. चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीसीएल ने भारतीय बाजार में अपना 85 इंच पी8एम 4के एआई टीवी को लॉन्च किया। इसकी कीमत 1,99,990 रुपए है। इसे सिर्फ देशभर में स्थित टीसीएल स्टोर्स से ही खरीदा जा सकेगा। एआई टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इस टीवी में कई गूगल सर्विस मिलेगी जिसमें गूगल प्ले गेम्स, गूगल प्ले मूवी एंड टीवी समेत यूट्यूब शामिल है। इसके अलावा इसमें नेटफ्लिक्स जैसी कई ऐप प्री-इंस्टॉल मिलेंगे। टीवी में 4K रेजोल्यूशन वाला अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिलेगा साथ ही टीवी में डोल्बी ऑडियो सपोर्ट भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11, इथरनेट नेटवर्क जैसे कई सुविधाएं मिलेंगी। टीवी एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

    ो
  10. श्याओमी ने भारतीय बाजार में रेडमी नोट 8 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च की। इसमें नोट 8 और नोट 8 प्रो शामिल है। दोनों फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। नोट 8 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, वॉटरड्रॉप डिस्प्ले और डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के अलावा बॉक्स में 18 वॉट चार्जर मिलेगा जबकि नोट 8 प्रो में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 4500 एमएएच बैटरी मिलेगा। नोट 8 प्रो कंपनी का पहला फोन है जो इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है।

    े

    रेडमी नोट 8: कीमत

    4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज9999 रुपए
    6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज12999 रुपए

    रेडमी नोट 8 प्रो: कीमत

    6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज14999 रुपए
    6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज15999 रुपए
    8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज17999 रुपए

    रेडमी नोट 8: बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.39 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080×2280 पिक्सल डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन(फ्रंट/बैक), वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर विद एड्रिनो 610 जीपीयू
    रैम4 जीबी / 6 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी / 128 जीबी
    एक्सपेंडेबल512 जीबी
    रियर कैमरा48MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस)+2MP(मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस)
    फ्रंट कैमरा13MP
    बैटरी4000mAh विद 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट
    कनेक्टिविटीजीपीएस, वाई-पाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई डायरेक्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट
    सेंसरप्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, रियर फिंगरप्रिंट
    डायमेंशन158.3×75.3×8.35 एमएम
    वजन188 ग्राम

    रेडमी नोट 8 प्रो: बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.53 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080×2340 पिक्सल डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन (फ्रंट/बैक)
    ओएसएंड्रॉयड पाई
    प्रोसेसरऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी
    रैम6 जीबी / 8 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी / 128 जीबी
    रियर कैमरा64MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री व्यू अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+2MP(अल्ट्रा मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस)
    फ्रंट कैमरा20MP
    बैटरी4500mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    कनेक्टिविटीवाई-फाई 802.11, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, आईआर ब्लास्टर
    सेंसरएंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, मैग्नेटोमीटर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
    डायमेंशन161.7×76.4×8.81 एमएम
    वजन200 ग्राम
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Camera and gaming centric smart phones of Google, Xiaomi, Nubia and Techno launched this week, Vu’s 100 inch Super TV wa
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *