इस हफ्ते श्याओमी के स्मार्ट होम प्रोडक्ट समेत सैमसंग, नोकिया और वीवो के लेटेस्ट फोन लॉन्च हुए

Uncategorized

गैजेट डेस्क. टेक लवर्स के लिए यह सप्ताहकाफी खास रहा। चीनी श्याओमी ने भारत में हुए स्मार्ट लिविंग 2020 इवेंट में अपने चार स्मार्ट प्रोडक्ट लॉन्च किए। वहीं कई बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए। तो आइए नजर डालते हैं इसे सप्ताह लॉन्च हुए कुछ खास प्रोडक्ट पर…

  1. श्याओमी स्मार्ट टीवी

    • श्याओमी ने चार टीवी लॉन्च किए गए। इसमें तीन 4K और एक फुल एचडी डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी शामिल है।
    • नए स्मार्ट टीवी में मेटल डिजाइन वाली अल्ट्रा स्लिम बेजल देखने को मिलेंगे।
    • इसके साथ ही कंपनी ने एमआई टीवी 4X 43 इंच और 4X 50 इंच भी लॉन्च किए। दोनों में 4K डिस्प्ले मिलेगा और 20 वॉट स्पीकर मिलेगा।
    • कंपनी ने एमआई टीवी 4A 40 इंच भी लॉन्च किया, जिसमें फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 20 वॉट स्पीकर मिलेगा।
    • सभी टीवी में एंडॉयड पाई बेस्ड एंड्रॉयड टीवी पर बेस्ड है। इसमें क्वाडकोर कोर्टेक्स ए55 प्रोसेसर से लैस है।
    • यह दुनिया का पहला टीवी है, जिसमें डेटा सेवर फीचर मिलता है। इसकी मदद से कम डेटा खर्च कर ज्यादा कंटेंट देखा जा सकता है।
    • कंपनी ने नेटफ्लिक्स समेत अन्य कंटेंट पार्टनर को पैचवॉल इंटरफेस में जोड़ा है।
    • नए स्मार्ट टीवी में यूजर्स को पैचवॉल 2.0 इंटरफेस मिलेगा। इसमें बिना किसी रजिस्ट्रेशन और लॉग-इन के लाइव न्यूज देखी जा सकेगी।
    • टीवी के साथ ही कंपनी ने एमआई साउंड बार का ब्लैक वैरिएंट भी लॉन्च किया। इसकी कीमत 4,999 रुपए है। इसे टीवी के रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है।

    वैरिएंट वाइस कीमत

    मॉडलकीमतपहली सेल
    Mi टीवी 4X 65 इंच54,999 रु.

    29 सितंबर रात 12 बजे से

    फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम पर

    Mi टीवी 4X 50 इंच29,999 रु.
    Mi टीवी 4X 43 इंच24,999 रु.
    Mi टीवी 4A 40 इंच17,999 रु.

    एमआई बैंड 4 लॉन्च, कीमत 2,299 रुपए

    • श्याओमी ने भारत में अपने लेटेस्ट फिटनेस बैंड एमआई बैंड 4 को लॉन्च किया। इसमें 0.95 इंच का फुल टच कलर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। जो एमआई बैड 3 से बड़ा है। इसमें पांच तरह से ब्राइटनेस एडजस्ट की जा सकता है।
    • इसमें 6 एक्सिस एक्सीरेलोमीटर दिए गए हैं, जो रोजाना की शारीरिक गतिविधियों पर नजर रखते हैं। इसमें साइकलिंग, एक्सरसाइज, रनिंग, स्विमिंग और वॉकिंग शामिल है।
    • यह स्विम ट्रैकिंग फीचर से लैस है जो स्विमिंग के लगभग सारी एक्टिविटी ट्रैक करता है।
    • इसमें नया यूआई दिया गया है। एमआई फिट ऐप की मदद से यूजर इसके फेस को कस्टमाइज कर सकता है।
    • इसमें बड़ी स्क्रीन में टेक्स्ट और नोटिफिकेशन मिलते है। इसमें कॉल कट किया जा सकता है।
    • यह स्लिप ट्रैकर और 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर के साथ आता है। इसकी मदद से म्यूजिक कंट्रोल किया जा सकता है।
    • सिंगल चार्जिंग में यह 20 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी भी मिलती है।
    • चीन में इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 1,700 रुपए है और एनएफसी वैरिएंट की कीमत 2,300 रुपए है।

    एमआई स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर (RO+UV), कीमत 11,999 रुपए

    • श्याओमी ने स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर (RO+UV) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। कंपनी का कहना यह है स्मार्ट, सेफ और सुविधाजनक है। इसे काफी कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है, जिसे आसानी से कही भी लगाया जा सकता है। इसमें 7 लीटर का वॉटर टैंक है। यह पानी को तीन स्टेप में प्यूरीफाई करता है जो इसमें लगे तीन कार्ट्रेज की मदद से प्यूरीफाई होता है।
    • इसकी सबसे खास बात यह है कि इस रियल टाइम में मॉनिटर किया जा सकता है। इसमें दो टीडीएस सेंसर लगे हैं। जो पानी का फिल्टर में आने से पहला का और प्यूरीफाई होने के बाद का टीडीएस यूजर को ऐप के जरिए बताता है।
    • इसमें स्मार्ट ऐप कनेक्टिविटी मिलती है। जिसकी मदद से यह पता लगा सकते हैं कि कितनी पानी फिल्टर हो चुका है। साथ ही यह फिल्टर के हेल्थ के बारे में भी जानकारी देता है।
    • यह भारत का पहला फिल्टर है जो DIY(डू-इट-यूअरसेल्फ) फिल्टर रिप्लेसमेंट के साथ आता है। रिप्लेसमेंट में सिर्फ 30 सेकंड का समय लगता है।

    एमआई मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2

    • इवेंट में श्याओमी ने मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2 भी लॉन्च किया। इसमें दो सेंसर है जो मोशन और लाइट को सेंस करेंगे।
    • इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है। इसमें 360 डिग्री रोटेशन की सुविधा भी मिलती है।
  2. सैमसंग ने बुधवार को एम-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी M30s को भारतीय बाजार में लॉन्च किए। फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी, सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। सैमसंग नेगैलेक्सी एम30 एस के दो वैरिएंट लॉन्च हुए किए, इसकीशुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी M10s को भी लॉन्च किया। कंपनी के मुताबिकगैलेक्सी M10s, 10 हजार से कम कीमत का पहला स्मार्टफोन है जो सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। गैलेक्सी M10s की कीमत 8,999 रुपए है।

    मॉडल और वैरिएंट वाइस कीमत

    गैलेक्सी M30s
    4 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज13,999 रुपए
    6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज16,999 रुपए
    गैलेक्सी M10s
    3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज8,999 रुपए

    सैमसंग गैलेक्सी M30s के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.4 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड, इंफिनिटी-यू डिस्प्ले
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर2.3 GHz, ऑक्टाकोर एक्सीनोस 9611
    रैम4 जीबी/ 6 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी/ 128 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी512 जीबी
    रियर कैमरा48MP(प्राइमरी)+5MP(डेप्थ सेंसर)+8MP(अल्ट्रा-वाइड एंगल)
    फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल
    बैटरी6000 एमएएच विद 15 वॉट फास्ट चार्जिं

    सैमसंग गैलेक्सी M10s के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.4 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस, सुपर एमोलेड डिस्प्ले
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरएक्सीनोस 7884
    रैम3 जीबी
    स्टोरेज32 जीबी
    रियर कैमरा13MP(प्राइमरी)+5MP(अल्ट्रा वाइड एंगल)
    फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल)
    बैटरी4000 एमएएच विद 15 वॉट फास्ट चार्जिंग
  3. एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च नोकिया 7.2 कर दिया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जो ट्रिपल रियर कैमरा और प्योर डिस्प्ले से लैस है। कंपनी ने नोकिया 7.2 के दो वैरिएंट लॉन्च किए है। इसकी शुरुआती कीमत 18,599 रुपए है।

    वैरिएंट वाइस कीमत और ऑफर

    नोकिया 7.2
    4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज18,599 रुपए
    6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज19,599 रुपए

    नोकिया 7.2 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.3 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस विद एचडीआर 10 सपोर्ट, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टशन
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर
    रैम4 जीबी / 6 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल512 जीबी
    रियर कैमरा48MP(प्राइमरी)+8MP(सेकेंडरी)+5MP(डेप्थ सेंसर)
    फ्रंट कैमरा20MP
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल)
    बैटरी3500 एमएएच
    डायमेंशन159.88×75.11×8.25 एमएम
  4. चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो V17 प्रो लॉन्च किया। यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें दो पॉप-अप सेल्फी कैमरे हैं। फ्रंट और रियर मिलाकर फोन में कुल 6 कैमरे हैं। फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरे सेटअप है जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। फोन की कीमत 29,990 रुपए है। इसे प्री-बुकिंग आज (20 सितंबर) से शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी पहली सेल 27 सितंबर को होगी।

    वीवो V17 प्रो की बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.44 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, E3 सुपर एमोलेड, 1080×2440 पिक्सल, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675
    रैम8 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी256 जीबी
    रियर कैमरा48MP(सुपर क्लेरिटी कैमरा) + 8MP(सुपर वाइड-एंगल) + 2MP(डेप्थ/बुके सेंसर) + 13MP(टेलीफोटो सेंसर)
    फ्रंट कैमरा32MP+8MP (पॉप-अल कैमरा मोड्यूल)
    सेंसरइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, एक्सीरेलोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप
    कनेक्टिविटीजीपीएस, 4जी, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई 802.11, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
    बैटरी4100 एमएएच विद 18W फास्ट चार्जर
  5. फेसबुक ने बुधवार को होम वीडियो कॉलिंग पोर्टल लाइनअप को बढ़ाते हुए तीन नए डिवाइस लॉन्च किए। इसमें री-डिजाइन पोर्टल, पोर्टल मिनी और पोर्टल टीवी शामिल है। इन डिवाइस से वॉट्सऐप कॉलिंग की जा सकेगी साथ ही इन्हें डिजिटल फोटो फ्रेम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। पोर्टल की कीमत 13 हजार और पोर्टल मिनी की कीमत 9 हजार रुपए हैं। कंपनी इसकी बिक्री यूके, फ्रांस, स्पेन समेत 6 अन्य देशों में भी इसकी बिक्री शुरू करेगी।

    पोर्टल, पोर्टल मिनी

    • नए पोर्टल का डिजाइन काफी हद तक डिजिटल फोटो फ्रेम की तरह लगता है। पोर्टल में 10 इंच का एचडी डिस्प्ले है जबकि पोर्टल मिनी में 8 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलेगा।
    • दोनों डिवाइस कमरे की रोशनी के हिसाब से डिस्प्ले का कलर और ब्राइटनेस एडजस्ट करते हैं जिससे बेहतर फोटो-वीडियो क्वालिटी मिलती है।
    • इसमें बिल्ट-इन कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर लगे हैं जिनकी मदद से वॉयस कॉलिंग की जा सकेगी।
    • नया पोर्टल ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से वीडियो कॉल्स के समय यह यूजर को फॉलो करता है।

    पोर्टल टीवी

    • पोर्टल टीवी फेसबुक का एक नया डिवाइस है। इसमें वीडियो कॉलिंग और म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए बिल्ट-इन स्पीकर समेत सभी जरूरी हार्डवेयर मौजूद है।
    • इसके साथ ही इसे टीवी से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 12.5 मेगापिक्सल कैमरा है, जिसमें 120 डिग्री व्यू मिलता है।
    • इसे टीवी से कनेक्ट कर वॉट्सऐप और मैसेंजर कॉल किए जा सकते हैं। इसमें फेसबुक एआर गेम्स खेलने के अलावा डिजिटल फोटो फ्रेम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • इसकी कीमत 11 हजार रुपए है। इसकी बिक्री 5 नवंबर से शुरू होगी।
  6. सोमवार को हुए इवेंट में मोटोरोला ने अपने 64 जीबी स्टोरेज वाले सस्ते स्मार्टफोन के साथ अपनी पहली स्मार्ट टीवी सीरीज भी लॉन्च की। सीरीज में कंपनी ने टीवी के 6 वैरिएंट लॉन्च किए। इसमें 32 इंच से 65 इंच तक के डिस्प्ले साइज मिलेंगे। साइज और रेजोल्यूशन के हिसाब से इनकी कीमत 13,999 रुपए से 64,999 रुपए तक है। इसमें बेहतर साउंड और ऑडियो क्वालिटी के साथ एंड्रॉयड गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इनकी बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी। इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

    यह है वैरिएंट वाइस कीमत

    वैरिएंटकीमत
    32 इंच13,999 रुपए
    43 इंच FHD24,999 रुपए
    43 इंच UHD 29,999 रुपए
    50 इंच UHD 33,999 रुपए
    55 इंच UHD39,999 रुपए
    65 इंच UHD64,999 रुपए
  7. मोटोरोला ने सोमवार को भारत में अपने किफायतीस्मार्टफोन मोटो ई6एस को लॉन्च कर दिया। इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया। इसकी कीमत 7,999 रुपए है। यह मोटो ई-सीरीज का पहला फोन है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप औरवॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगा।

    मोटोरोला ई6एस के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.10 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस डिस्प्ले, 720×1560 पिक्सल रेजोल्यूशन
    सिम टाइमडुअल सिम
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी22
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी512 जीबी
    रियर कैमरा13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल
    फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
    बैटरी3000 एमएएच
    कनेक्टिविटीवाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूीएसबी 2.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
    सेंसरफिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल), एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी
    डायमेंशन155.6×73.1×8.6 एमएम
    वजन149.7 ग्राम
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      tech this week, tech brief, tech news, motorola smart tv, motorola E6S smartphone, vivo v17 pro, xiaomi smart tv
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *