एपल का लेटेस्ट आईपैड 2019 की बिक्री शुरू, शुरुआती कीमत 29990 रुपए

Uncategorized

गैजेट डेस्क. पिछले महीने आईफोन 11, स्मार्टवॉच सीरीज 5 के साथ लॉन्च हुए एपल आईपैड 2019 की बिक्री भारत में 4 अक्टूबरसे शुरू हो चुकी है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की, हालांकि प्री-ऑर्डर को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। आईपैड 2019 के चार वर्जन उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 29,990 रुपए है।

a
  1. 32 जीबी वाई-फाई29,990 रुपए
    128 जीबी वाई-फाई37,990 रुपए
    32 जीबी वाई-फाई + सेलुलर40,990 रुपए
    128 जीबी वाई-फाई + सेलुलर48,990 रुपए
    • एपल के लेटेस्ट आईपैड 2019 में 10.2 इंच का रेटिना डिस्प्ले है जो मल्टी टच और आईपीएस तकनीक से लैस है। डिस्प्ले में 2160×1620 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसके अलावा ओलियोफोबिक कोटिंग की वजह से इसपर फिंगरप्रिंट के निशान नहीं आते।
    • इसमें A10 फ्यूजन 4th जनरेशन चिपसेट है। इसी चिप को एपल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में इस्तेमाल किया है।
    • यह मेमोरी और नेटवर्क के हिसाब से चार वैरिएंट में उपलब्ध है। यह 32 जीबी और 128 जीबी वाई-फाई के अलावा 32 जीबी और 128 जीबी वाई-फाई + सेलुलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
    • फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1080 पिक्सल एचडी रिकॉर्डिंग करता है और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
    • सिक्योरिटी के लिए इसमें टच-आईडी की सुविधा है, जो इसके होम स्क्रीन पर मौजूद है। आईपैड में एपल पेंसिल और स्मार्ट की-बोर्ड सपोर्ट भी मिल जाता है।

    DBApp

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Apple iPad 2019 to go on sale in India starting October 4, price starts at Rs 29,900
      Apple iPad 2019 to go on sale in India starting October 4, price starts at Rs 29,900
      Apple iPad 2019 to go on sale in India starting October 4, price starts at Rs 29,900
      Apple iPad 2019 to go on sale in India starting October 4, price starts at Rs 29,900
      ]]>

1 thought on “एपल का लेटेस्ट आईपैड 2019 की बिक्री शुरू, शुरुआती कीमत 29990 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *