गैजेट डेस्क. पिछले महीने आईफोन 11, स्मार्टवॉच सीरीज 5 के साथ लॉन्च हुए एपल आईपैड 2019 की बिक्री भारत में 4 अक्टूबरसे शुरू हो चुकी है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की, हालांकि प्री-ऑर्डर को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। आईपैड 2019 के चार वर्जन उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 29,990 रुपए है।
32 जीबी वाई-फाई 29,990 रुपए 128 जीबी वाई-फाई 37,990 रुपए 32 जीबी वाई-फाई + सेलुलर 40,990 रुपए 128 जीबी वाई-फाई + सेलुलर 48,990 रुपए - एपल के लेटेस्ट आईपैड 2019 में 10.2 इंच का रेटिना डिस्प्ले है जो मल्टी टच और आईपीएस तकनीक से लैस है। डिस्प्ले में 2160×1620 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसके अलावा ओलियोफोबिक कोटिंग की वजह से इसपर फिंगरप्रिंट के निशान नहीं आते।
- इसमें A10 फ्यूजन 4th जनरेशन चिपसेट है। इसी चिप को एपल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में इस्तेमाल किया है।
- यह मेमोरी और नेटवर्क के हिसाब से चार वैरिएंट में उपलब्ध है। यह 32 जीबी और 128 जीबी वाई-फाई के अलावा 32 जीबी और 128 जीबी वाई-फाई + सेलुलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1080 पिक्सल एचडी रिकॉर्डिंग करता है और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- सिक्योरिटी के लिए इसमें टच-आईडी की सुविधा है, जो इसके होम स्क्रीन पर मौजूद है। आईपैड में एपल पेंसिल और स्मार्ट की-बोर्ड सपोर्ट भी मिल जाता है।
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.