गैजेट डेस्क. सैमसंग ने बुधवार को एम-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी M30s को भारतीय बाजार में लॉन्च किए। फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी, सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। सैमसंग नेगैलेक्सी एम30 एस के दो वैरिएंट लॉन्च हुए किए, इसकीशुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी M10s को भी लॉन्च किया। कंपनी के मुताबिकगैलेक्सी M10s, 10 हजार से कम कीमत का पहला स्मार्टफोन है जो सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। गैलेक्सी M10s की कीमत 8,999 रुपए है।
मॉडल और वैरिएंट वाइस कीमत
गैलेक्सी M30s 4 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज 13,999 रुपए 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 16,999 रुपए गैलेक्सी M10s 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज 8,999 रुपए - कंपनी ने गैलेक्सी एम30एस को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। यह स्पेशल लॉन्च प्राइस है यानी कंपनी इसकी कीमत को बढ़ा सकता है। यह ब्लू, ब्लैक और व्हाइट तीन कलर में उपलब्ध है।
- कंपनी ने गैलेक्सी M10s को भी सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है।
- दोनो मॉडल कि बिक्री खासतौर से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर की जाएगी। इसे 29 सितंबर से शुरू हो रही अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में खरीदा जा सकेगा।
डिस्प्ले साइज 6.4 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड, इंफिनिटी-यू डिस्प्ले ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर 2.3 GHz, ऑक्टाकोर एक्सीनोस 9611 रैम 4 जीबी/ 6 जीबी स्टोरेज 64 जीबी/ 128 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी 512 जीबी रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+5MP(डेप्थ सेंसर)+8MP(अल्ट्रा-वाइड एंगल) फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल बैटरी 6000 एमएएच विद 15 वॉट फास्ट चार्जिं डिस्प्ले साइज 6.4 इंच डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस, सुपर एमोलेड डिस्प्ले ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर एक्सीनोस 7884 रैम 3 जीबी स्टोरेज 32 जीबी रियर कैमरा 13MP(प्राइमरी)+5MP(अल्ट्रा वाइड एंगल) फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल) बैटरी 4000 एमएएच विद 15 वॉट फास्ट चार्जिंग