गैजेट डेस्क. दीवाली का मजा तब तक नहीं आता, जब तक पटाखे न चलाएं जाएं। आसमान में रंग-बिरंगी पटाखों का लाइट और शोर-शराबा इस त्योहार का मजा दोगुना कर देता है। पटाखे की कीमतें आसमान छू रही हैं। वहीं, अच्छी क्वालिटी वाले पटाखे बहुत महंगे होते हैं। हालांकि, इन्हें ऑनलाइन मार्केट से डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। ऐसी कई वेबसाइट और ऐप्स हैं जो ऑनलाइन पटाखे बेचती हैं। इनमें फुलझड़ी, अनार, चकरी जैसे कई पटाखे शामिल है।
ऐसे मंगाए ऑनलाइन पटाखे
गूगल पर जाकर ‘diwali crackers online’ लिखकर सर्च करें। जिसके बाद ऑनलाइन पटाखे बेचने वाली कई वेबसाइट्स की लिस्ट आ जाएगी। इसमें cockbrand, shopcrackersonline, sonyfirework, sivakasipataka, festivezone जैसी कई वेबसाइट शामिल हैं। हालांकि, ये जरूरी नहीं कि सभी वेबसाइट आपकी लोकेशन पर पटाखे की डिलिवरी करें। इसके लिए वेबसाइट में अपनी लोकेशन डालकर जरूर देखें।
पटाखों पर बिग डिस्काउंट
पटाखे सेल करने वाली वेबसाइट कई गुना तक डिस्काउंट देती है। festivezone पर पटाखे MRP से 75% तक सस्ते मिल रहे हैं। वहीं, कुछ वेबसाइट आपके द्वारा कुल सेलिंग पर डिस्काउंट दे रही हैं। यानी आपने कितने रुपए की शॉपिंग की, डिस्काउंट उसके आधार पर तय किया जाएगा। जैसे, 5000 पर 10% का डिस्काउंट।
कॉम्बो ऑफर में फायदा :फेस्टिवजोन वेबसाइट पर 6 कॉम्बो ऑफर भी मिल रहे हैं। इसकी शुरुआती कीमत 2900 रुपए से लेकर 17636 रुपए तक है। सबसे छोटा कॉम्बो किड्स के नाम से है। जिसमें 14 आइटम के कुल 27 पैकेट हैं। इसमें बच्चों के हिसाब से अलग-अलग पटाखे रखे गए हैं।
ऐप्स से खरीदें पटाखे
गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से भी पटाखे घर पर मंगवाए जा सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर पर ‘diwali crackers shopping’ सर्च करना है। यहां पर AnilCelebrations, Peacock Crackers, YRS Crackers जैसे कई ऐप्स हैं। इन ऐप्स पर यूजर्स के रिव्यू और रेटिंग को देखकर भी पटाखे की क्वालिटी को पता लगाया जा सकता है। यहां पर भी फुलझड़ी, अनार, चकरी जैसे कई पटाखे मिल रहे हैं।
फ्लिपकार्ट पर भी मिल रहे पटाखे
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी पटाखे मिल रहे हैं। हालांकि, यहां पर पटाखे की वैरायटी कम हैं। फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को पटाखे पर बड़ा डिस्काउंट मिल जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ]]>