गैजेट डेस्क. चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 11 में नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी में है। कंपनी के इस कदम के पीछे यूजर इंटरफेस को बेहतर और आसान करना है। चीनी की न्यू वेबसाइट गिजमोचाइना के मुताबिक इसमें तीन नए फीचर्स मिलेंगे।
फोकस मोड : इस मोड को ऑन करने के बाद फोन में रिस्ट्रिक्टशन आ जाता है। यानी इमरजेंसी कॉल के साथ कुछ कैमरा फीचर ही एक्टिव रहता है। इस मोड में यूजर फोन के रनिंग टाइम को 20 से 90 मिनट्स तक बढ़ा सकता है। इस मोड को सेटिंग के अंदर स्क्रीन टाइम मैनेजमेंट में जाकर ऑन कर पाएगा।
सर्कुलम मोड : इस मोड का खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए दिया जाएगा। ये स्टूडेंट ऑरिएंटेड कैलेंडर होगा, जिसमें वे दिन के हिसाब से अपने नोट्स को तैयार कर पाएंगे।
कस्टमाइजेबल लॉकस्क्रीन : इस फीचर की मदद से यूजर्स कलर्स, कैप्शन, पिक्चर और इमोजी जो फोन की स्क्रीन लॉक होने के बाद भी कस्टमाइज कर पाएंगे।
इन स्मार्टफोन में मिलेगा अपडेट
श्याओमी ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 11 को जिन स्मार्टफोन के लिए रीलिज किया है उनमें रेडमी K20, पोको F1, रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी नोट 7, रेडमी Y3, रेडमी 7 और रेडमी नोट 7S हैं।