गैजेट डेस्क. हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने हाल में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन कैमन 12 एयर भारतीय बाजार में लॉन्च किया। कंपनी ने इसे सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। फोन की कीमत 9999 रुपए है। फिलहाल इसे सिर्फ ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
यह कंपनी का पहला फोन है जिसमें डॉट-इन डिस्प्ले (पंच होल डिस्प्ले) दिया गया है। इसके साथ ही यह भारतीय बाजार में उपलब्ध 10 हजार से कम कीमत के चुनिंदा फोन में से एक है जिसमें पंच होल डिस्प्ले मिल रहा है। हालांकि 8999 कीमत का इंफिनिक्स एस 5 भी बाजार में मौजूद है, जिसमें यही डिस्प्ले मौजूद है।
- टेक्नो कैमन 12 एयर स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में फोन के अलावा फोन की सेफ्टीके लिए हाई क्वालिटी सिलिकॉन कवर मिलेगा, जिसपर टेक्नो की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी।
- इसके अलावा बॉक्स में 5 वॉट चार्जर, यूएसबी चार्जिंग केबल, सिम इजेक्टर टूल, वारंटी कार्ड, यूजर मैनुअल भी मिलेगा। बॉक्स में ईयरफोन नहीं दिए जा रहे हैं।
- देखने में फोन किसी महंगे स्मार्टफोन की तरह लगता है। इसे अच्छे क्वालिटी के प्लास्टिक मटेरियल से बनाया गया है। हाथ में पकड़ने पर फोन काफी प्रीमियम फील देता है।
- फोन के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे है। इसमें सिम इजेक्टर टूल की मदद से निकाला जा सकता है। इसमें दो नैनो सिम के साथ मेमोरी कार्ड को लगाया जा सकता है।
- फोन के राइट साइड में पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन दी गई है। इसके बाद फोन के बॉटम में स्पीकर ग्रिल, माइक, चार्जिंग पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक देखने को मिलेगा।
- फोन का डायमेंशन 164.29×76.3×8.15 एमएम है और यह सिर्फ 172 ग्राम वजनी है।
- फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डॉट-नॉचल डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसमें 90.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलेगा। इसमें 720×1600 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिलता है। इसके डिस्प्ले में 500 निट स्क्रीन ब्राइटनेस की सुविधा मिलती है।
- फोन ऑपरेट करते समय आंखों को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए फोन में मिलने वाले यूनिक आई केयर फीचर और इंटेलीजेंट रीडिंग मोड की बदौलत डिस्प्ले की रोशनी को बदला जा सकता है।
- यह टेक्नो को पहला फोन है, जिसमें डॉट-नॉच या पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले की मदद से फोन में फुल व्यू डिस्प्ले का फील आता है। हालांकि इसे नॉच को कस्टमाइज कर बेजल में बदला जा सकता है।
- टेक्नो ने इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज के 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- इसमें HiOS 5.5 पर बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ऐप्स, मल्टी टास्किंग और हैवी गेम्स खेलने के लिए फोन में हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस शामिल है जिसके साथ क्वाड एलईडी फ्लैश भी लगा है।
- सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी कैमरा है जो 81 डिग्री वाइड-एंगल-लेंस सपोर्ट करता है। यह सेल्फी कैमरा फ्रंट पैनल पर बने डॉट-इन नॉच में लगा है।
- फोन में 4000 एमएएच नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। यह इंटेलिजेंट पावर सेविंग तकनीक से लैस है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल चार्ज कर इसमें 12 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 8 घंटे गेमिंग, 10 घंटे वेब ब्राउजिंग और 114 घंटे म्यूजिक सुना जा सकता है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, GLONASS, डुअल सिम और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिजिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर है, यह सिर्फ 0.27 सेकंड में फोन को अनलॉक करता है।
- फिंगरप्रिंट स्कैनर की एक और खास बात यह है कि यह एंटी-आयल है यानी किसी भी स्थिति में फिंगरप्रिंट स्कैन कर लेता है। इसके अलावा भी फोन में फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलेगा।
- फोन की कीमत 9999 रुपए है। फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है, जो अभी तक सिर्फ 15 हजार या उससे ज्यादा कीमत के स्मार्टफोन में देखने को मिलता था।
- फोन की बिल्ट क्वालिटी काफी अच्छी है, इसके बैक पैनल पर ग्लोसी फिनिश दी गई है, जिसकी बदौलत यह किसी महंगे फोन का फील देता है।
- अगर आप कम बजट में प्रीमियम दिखने वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो टेक्नो कैमन 12 एयर अच्छा ऑप्शन हो सकता है।