अगर आप एक नया कंप्यूटर ले रहे है और आप चाहते है की वो बेहतर processor के साथ आये तो आपके पास दो बेहतर विकल्प होते है Intel और AMD.
Also read: AI (Artificial intelligence) क्या है और इसका भविष्य क्या है?
कौन सा प्रोसेसर बेहतर है, AMD या Intel vs AMD
अक्सर लोग इन दो processors के बीच कंफ्यूज हो जाते है और हो भी क्यूँ नहीं क्यूंकि इन दोनों के बीच पिछले काफी समय से rivalry चल रही है|अक्सर लोग जानना चाहते है Intel और AMD में कौन बेहतर है? Laptop और PC में Intel या AMD में किसे चुने?
Also Read : Google का बड़ा फैसला, 2 gb ram तक के फोन को नही मिलेगा अपडेट
Intel और AMD दोनों ही दुनिया के बहुत ही बड़े CPU manufacturers है|ये दोनों ही technology से सम्बंधित products के मामले में पूरी दुनिया में dominate करते है|
दोनों ही कंपनियां america based कम्पनीज है|जहाँ Intel स्टैंड करता है Integrated Electronics के लिए वही AMD स्टैंड करता है Advanced Micro Devices के लिए|
Also read: चेहरा-आवाज आपकी, लेकिन होगा कोई दूसरा, Deepfake क्या है? कैसे करता है ये काम
Intel को Bob Noyce और Gordon Moore ने 1968 में बनाया था जबकि AMD को Jerry Sanders ने 1969 में बनाया था|Intel और AMD के बनाने के बाद से ही इन दोनों के बीच competition शुरू हो गया था|
अगर देखा जाए तो Intel ने ही दोनों के बीच हमेशा से ही lead ली है|Intel vs AMD Processor की rivalry ऐसी ही है जैसी Apple और Microsoft की है|
सालों तक Intel से पीछे रहने के बाद AMD ने अब रफ़्तार पकड़ी है खासकर 2016 के बाद से,जबसे AMD ने अपना Ryzen chip architecture पेश किया है उसने अब Intel के उपर lead लेनी शुरू कर दी है|
इसकी ना सिर्फ speed ही तेज है बल्कि इसकी performance भी काफी अच्छी है और साथ में ये काफी affordable alternative भी है|
Also read: VPN क्या होता है?
इन दोनों processors में जो अंतर है उन्हें हम कुछ मुख्य बिन्दुओं पर नाप सकते है|
# Price
अगर कीमत की बात की जाए तो Intel processors आपके AMD processors की तुलना में महेंगे होते है|अगर आप कोई laptop या PC लेना चाहते है और आपका बजट कम है तो आप AMD चुन सकते है और अगर आप afford कर सकते है तो आप Intel चुन सकते है|
# Performance
अगर overall performance की बात की जाए तो Intel processor AMD के मुकाबले ज्यादा efficient है|अगर आप performance चाहते है तो ये आपकी requirements पर भी निर्भर करता है|आपकी जो requirement है वो क्या multitasking है या नहीं|अगर आप multitasking चाहते है तो आप Intel को चुन सकते है|
# Speed
Intel की ज्यादा कीमत होने का एक कारण ये भी है की उसकी speed ज्यादा तेज है|AMD के मुकाबले Intel की processing speed ज्यादा बेहतर है|जहाँ Intel की clock speed 2.93 GHz है वही AMD की clock speed 2 GHz है|
# Power
AMD processor Intel के मुकाबले ज्यादा power का इस्तेमाल करते है|अगर laptop की बात की जाये तो ज्यादा power consumption की वजह से AMD processor वाले laptop का battery backup कम होता है और ज्यादा power use करने की वजह से ये ज्यादा heat भी होते है|
Also read:- कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर में क्या अंतर है?
मोबाईल नेटवर्क कंपनी द्वारा प्रदान की गई 2 जीबी डाटा, तकनीकी रूप से क्या है?