गैलेक्सी टैब S6 और 2 नई स्मार्टवॉच लॉन्च, टैबलेट में डुअल रियर कैमरा और वॉच में ई-सिम सपोर्ट दिया

Uncategorized

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने भारतीय बाजार में नया गैलेक्सी टैब S6 टैबलेट लॉन्च कर दिया है। साथ ही, दो नई स्मार्टवॉच गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 और गैलेक्सी वॉच 4G भी लॉन्च की हैं। कंपनी ने इन्हें इसी साल अगस्त में शोकेस किया था। गैलेक्सी टैब S6 टैबलेट में 4G LTE कनेक्टिविटी दी है।

भारत में नए टैबलेट और वॉच की कीमत

– सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 की कीमत 59,900 रुपए
– सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4G की कीमत 28,490 (42mm वर्जन)
– सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4G की कीमत 30,990 (46mm वर्जन)
– सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 की कीमत 26,990 रुपए (एल्युमिनियम बॉडी)
– सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 की कीमत 31,990 रुपए (स्टेनलेस स्टील बॉडी)

सैमसंग के इन सभी डिवाइसेज की बिक्री भारत में आज से शुरू हो गई है। ग्राहक इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन सैमसंग पार्टनर से खरीद पाएंगे। गैलेक्सी टैब S6 को माउंटेन ग्रे और क्लाउड ब्लू कलर्स में खरीद पाएंगे। एक्टिव वॉच 2 को सिल्वर, ब्लैक और गोल्ड फिनिशिंग में खरीद पाएंगे। वहीं, वॉच एक्टिव 2 एल्युमिनियम को ब्लैक, रोज गोल्ड और क्लाउड सिल्वर फिनिश में खरीद पाएंगे।

सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Tab S6 and Galaxy Watch 4G Launched in India (2)

  • गैलेक्सी टैब S6 एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्मट के साथ कंपनी के वन UI पर रन करेगा। इसमें 10.5-इंच WQXGA सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो HDR10 को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 2560×1600 पिक्सल है। टैब में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है।
  • टैबलेट में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। टैबलेट का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिस माइक्रो SD कार्ज की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। वहीं, 7,040mAh की बैटरी और S पेन स्टाइलस दिया है। इसकी बैटरी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11ac, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0 दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4G के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Tab S6 and Galaxy Watch 4G Launched in India (2)

  • गैलेक्सी वॉच 4G के 46mm वैरिएंट में 1.3-इंच और 42mm वैरिएंट में 1.2-इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 360×360 पिक्सल है। इसमें ई-सिम कनेक्टिविटी दी है, जिससे रिलायंस जियो या एयरटेल की ई-सिम इसमें लगाई जा सकती है।
  • इसमें डुअल-कोर एक्सिनॉस 9110 प्रोसेसर और 1.5GB रैम दी है। वॉच का ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है। इसमें 3G/LTE, ब्लूटूथ v4.2, Wi-Fi b/g/n, NFC, A-GPS जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। इसमें स्लीप ट्रैक, वर्कआउट ट्रैक, कैलोरीज बर्न जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Tab S6 and Galaxy Watch 4G Launched in India (2)

  • गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 में 1.4-इंच राउंड सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 360×360 पिक्सल है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास DX+ प्रोटेक्शन दिया है। वहीं, इसमें वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ के लिए IP68 रेटिंग भी दी गई है।
  • इसमें एक्सिनॉस 9110 प्रोसेसर और 1.5GB रैम दी है। वॉच का ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है। वॉच का बेजल टच-सेंसटिव है, जो यूजर्स को क्लॉकवाइज फिंगर मूव करने पर काम करता है। इसमें हार्ट रेट सेंसर, ECG सेंसर, एक्लेरोमीटर, जायरोस्कोप, बैरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर दिए हैं।
  • वॉच को ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद वॉइस कॉल का आंसर दिया जा सकता है। इसमें 340mAh की बैटरी दी है, जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वॉच स्विमिंग, साइकिलिंग, रोइंग के साथ 39 तरह के वर्कआउट्स को ट्रैक करती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy Tab S6, Galaxy Watch 4G, and Galaxy Watch Active 2 Launched in India: Everything You Need to Know
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *