गैलेक्सी नोट 10 सीरीज का सस्ता स्मार्टफोन बना रही है सैमसंग, इसमें भी मिलेगा एस-पेन सपोर्ट

Uncategorized

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए सस्ता गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। सैम मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नोट 10 सीरीज का अफोर्डेबल वर्जन बनाने पर काम कर रही है। कंपनी ने अगस्त में नोट 10 सीरीज के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए। सीरीज में दो फोन गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 प्लस शामिल है। इनकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपए है। ज्यादा कीमत होने के कारण यह कई लोगों की पहुंच से बाहर था, जिसे देखते हुए कंपनी नोट 10 का सस्ता वर्जन तैयार कर रही है, ताकि इसकी सेल्स को बढ़ाया जा सके।

सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग, गैलेक्सी नोट 10 लाइट नाम डिवाइस को बना रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसे आने वाले महीने में लॉन्च किया जा सकता है या इसे गैलेक्सी एस 11 के बाद लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने यूरोप में SM-N770F मॉडल नंबर के स्मार्टफोन को रजिस्टर्ड कराया। इसकी कीमत नोट 10 की तुलना में कम होगी या नहीं यह को इसके लॉन्च होने के बाद दी पता चल पाएगा। इस डिवाइस में भी एस-पेन सपोर्ट मिलेगा, जो नोट डिवाइस की खासियत है।

  1. वैरिएंटकीमत

    गैलेक्सी नोट 10

    (8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज)

    69,999 रुपए

    गैलेक्सी नोट 10+

    (12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज)

    79,999 रुपए

    गैलेक्सी नोट 10+

    (12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज)

    89,999 रुपए
  2. डिस्प्ले साइज6.3 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस (1080*2280 पिक्सल) इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले विद डायनामिक एमोलेड पैनल, एचडीआर 10+ सपोर्ट
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरएक्सीनोस 9825 विद ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
    सिमडुअल नैनो सिम
    रैम8 जीबी
    स्टोरेज256 जीबी
    रियर कैमरा12+16+12 मेगापिक्सल (ट्रिपल कैमरा)
    फ्रंट कैमरा10 मेगापिक्सल (पंच होल सेटअप), डुअल वीडियो कॉल, ऑटो एचडीआर
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, एमएसटी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सेंसरएक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, बारोमीटर, जारयोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, आपजीबी लाइट सेंसर, अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
    बैटरी3500 एमएएच विद 25 वॉट चार्जर
    डायमेंशन151×1.8×7.9 एमएम
    वजन168 ग्राम

    DBApp

  3. डिस्प्ले साइज6.8 इंच
    डिस्प्ले टाइपक्यू एचडी प्लस (1440*3040 पिक्सल) इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले विद डायनामिक एमोलेड पैनल, एचडीआर 10+ सपोर्ट
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरएक्सीनोस 9825 विद ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
    सिमडुअल नैनो सिम
    रैम12 जीबी
    स्टोरेज256 जीबी/512 जीबी
    रियर कैमरा12+16+12 मेगापिक्सल (ट्रिपल कैमरा)
    फ्रंट कैमरा10 मेगापिक्सल (पंच होल सेटअप), डुअल वीडियो कॉल, ऑटो एचडीआर
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, एमएसटी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सेंसरएक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, बारोमीटर, जारयोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, आपजीबी लाइट सेंसर, अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
    बैटरी4300 एमएएच विद 45 वॉट चार्जर
    डायमेंशन162.3×77.2×7.9 एमएम
    वजन196 ग्राम
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      प्रतीकात्मक चित्र
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *