गैजेट डेस्क. सैमसंग के गैलेक्सी A91 स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं। सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में टॉप-नॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। रिपोर्ट में इस हैंडसेट का मॉडल नंबर SM-A915F भी सामने आया है। फोन में 8GB रैम के साथ 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी मिल सकता है।
ऐसे हो सकते हैं फोन के फीचर्स
इसमें 6.7 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी-यू डिस्प्ले मिल सकता है। साथ ही, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। गैलेक्सी A90 की तरह इसमें प्राइमरी कैमरा लेंस 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। वहीं, दो अन्य लेंस 12 और 5 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा।
गैलेक्सी A90 में 5G कनेक्टिविटी थी, लेकिन गैलेक्सी A91 में 5G मिलने के चांस कम है। वैसे, इसमें वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v.5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं। फोन में 4,500mAh की बैटरी 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ]]>