गैजेट डेस्क. श्याओमी ने कुछ समय पहले ही अपने एमआई बैंड 4 को लॉन्च किया था। चीन में इसके एनएफसी और माइक्रोफोन सपोर्ट वाले वर्जन को भी लॉन्च किया गया था। हालांकि बाकी सभी बाजार में इसका रेगुलर वैरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध था। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्याओमी जल्द ही एमआई बैंड 5 को लॉन्च करेगी। इसमें एनएफसी सपोर्ट मिलेगा जो सभी बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एनएफसी सपोर्ट के जरिए यूजर्स अन्य एनएससी कम्पैटिबल डिवाइस के साथ तेजी से डेटा शेयरिंग कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स पेमेंट भी कर सकेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग जनरेशन एमआई बैंड 5 में एनएफसी सपोर्ट मिलेगा जिसे ग्लोबल वैरिएंट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें बिल्ट-इन माइक सपोर्ट मिलेगा या नहीं इसकी कंपनी ने फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक एमआई बैंड 5 पुराने वर्जन से काफी एडवांस्ड और मजबूत होगा।
- एमआई बैंड 4 में 0.95 इंच का एमोलेड टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले मिलेगा, इसमें 240×120 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है।
- यह हार्ट रेट मॉनिटर, स्टेप काउंटर समेत शरीर की कई गतिविधियों को ट्रैक करता है।
- इसमें इन-बिल्ट डिजिटल असिस्टेंट फीचर है जिसकी मदद से इसे आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है।
- कनेक्टिविटी की बात करें तो बैंड 4 में ब्लूटूथ और एनएफसी सपोर्ट (चीन) है। इसके साथ ही यह 5 एटीएम वॉटर रेजिस्टेंट भी है।
- इसमें 6 एक्सिस एक्सीरेलोमीटर है, जिसकी मदद से यह स्विमिंग स्ट्रोक्स ट्रैक करती है। इसमें 135 एमएएच बैटरी है, जो सिंगल चार्जिंग में 20 दिन का बैकअप देती है।