गैजेट डेस्क. श्याओमी ने पिछले हफ्ते अपनी नोट 8 स्मार्ट स्मार्टफोन सीरीज चीन में लॉन्च की। कंपनी का कहना है कि पहली सेल के दौरान ही कंपनी ने रेडमी नोट 8 प्रो के 3 लाख यूनिट की बिक्री की। चीन में इसकी दूसरी सेल 6 सितंबर को होगी। रेडमी नोट 8 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, वॉटरड्रॉप नॉज डिस्प्ले, 4500 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर है। श्याओमी इंडिया हेड ने ट्वीट के जरिेए अपने फैंस से कहा था कि इसे 8 हफ्ते बाद भारत में लॉन्च किया जाएगा।
रेडमी नोट 8 प्रो 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 14000 रुपए 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 16000 रुपए 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 18000 रुपए - चीन में इसे तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14000 रुपए, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16000 रुपए और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18000 रुपए है।
- यह तीन कलर पर्ल व्हाइट, आइस एमीराल्ड और इलेक्ट्रिक लाइट ग्रे में उपलब्ध है।
डिस्प्ले साइज 6.53 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080×2340 पिक्सल सिम टाइप डुअल सिम ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G90T रैम 6 जीबी / 8 जीबी स्टोरेज 64 जीबी/ 128 जीबी रियर कैमरा 64MP+8MP+2MP+2MP फ्रंट कैमरा 20MP कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड पोर्ट, एफएम रेडियो, यूएसबी 2.0 सेंसर फिंगरप्रिंट (रियर माउंटेड), एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास बैटरी 4500 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट