गैजेट डेस्क. अमेरिकीइंजीनियरिंग एंड रोबोटिक्स डिजाइन कंपनी बॉस्टन डायनामिक्स ने एटलस रोबोट तैयार किया है। यह इंसानों की तरह चलता, दौड़ता औरसीढ़ियांचढ़ता है।शोधकर्ताओं में इसमें नई ऑप्टिमाइजेशन एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया है जिसकी बदौलत यहप्रोफेशनल जिमनास्ट की तरह कलाबाजियां दिखाता है। कंपनी का कहना है कि यह हर वो काम कर सकता है जो आम इंसान करने से पहले सोचेगा। उदाहरण के तौर पर यह आसानी से हाथों के सहारे चल सकता है, साथ ही जेपिंग रोल्स और 360 डिग्री स्पिनिंग जंप भी लगा सकता है, जैसा एक प्रोफेशनल जिमनास्ट लगाता है।
कंपनी के मुताबिक एटलस में नई ऑप्टिमाइजेशन एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से यह रोबोट इस तरह के मुश्किल काम करता है।
एटलस एक खास कंट्रोलर है, जिसकी मदद से यह मोशन ट्रैक करता है। इस कंट्रोलर की मदद से यह आसानी से एक के बाद एक अलग-अलग एक्शन परफॉर्म करता है।
यह रोबोट काफी फुर्तिला है, लेकिन यह हर बार सही मूव ले। कंपनी के मुताबिक एटलस का सक्सेस रेट 80% है।
कंपनी का कहना है कि चुनिंदा कम्पनियों के लिए एटलस के लिमिटेड यूनिट्स तैयार किए जाएंगे।
कंपनी का कहना है कि 5 फीट लंबे एटलस में दुनिया का सबसे कॉम्पैक्ट मोबाइल हाइड्रोलिक सिस्टम लगा है। इसमें कुल 28 हाइड्रोलिक ज्वाइंट्स हैं।
यह एक लाइटवेट रोबोट है। इसमें 3D प्रिंटेड पार्ट्स लगे हैं। इसका कुल वजन 80 किलो है।
इसे खासतौर से सर्च और रेसक्यू ऑपरेशन जैसे काम में इस्तेमाल किया जाएगा।