जियोनी ने स्मार्टफोन सेगमेंट में 7 महीने बाद की वापसी, लॉन्च किया 7690 रुपए का एफ9 प्लस फोन

Uncategorized

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन जियोनी ने बुधवार को भारतीय बाजार में लगभग 7 महीने बाद दोबारा वापसी की। कंपनी ने भारत में 7690 रुपए कीमत का जियोनी एफ 9 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसे रिटेल पार्टनर के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए बेचा जाएगा। फोन के साथ ही कंपनी ने जी-बडी एक्सेसरीज रेंज को भी पेश किया जिसमें वायरलेस हेडफोन, वायर्ड हेडफोन और पावरबैंक शामिल हैं। कंपनी ने फिलहाल इसकी एक्सेसरीज रेंज की कीमत के बारे में पुष्टि नहीं की है।

ऑफिशियल पेज पर फोन के खास फीचर्स

पोोो
  1. डिस्प्ले साइज6.26 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस, वॉटरड्रॉप नॉच
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर प्रोसेसर
    रैम3जीबी
    रियर कैमरा13+2 मेगापिक्सल
    फ्रंट कैमरा13 मेगापिक्सल
    सिक्योरिटीरियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
    कनेक्टिविटी4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस
    बैटरी4050 एमएएच
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Gionee F9 Plus With Octa-Core SoC, 13-Megapixel Selfie Camera Launched know features Price, Specifications
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *