जियो ने लॉन्च किए 3 नए प्लान, इसमें 2GB डेटा के साथ 1000 IUC मिनट भी मिलेंगे

Uncategorized

गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो ने IUC चार्ज के साथ अपने तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें ऑल इन वन प्लान का नाम दिया है। इस प्लान की खास बात है कि यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अलग से IUC टॉप-अप नहीं करना होगा। इन प्लान्स की कीमत 222 रुपए, 333 रुपए और 444 रुपए है। ग्राहकों को इन सभी प्लान में फ्री डेटा, फ्री रोमिंग, फ्री कॉलिंग भी मिलेगी। दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए कंपनी 1000 मिनट (करीब 16 घंटे) महीनेभर के लिए दे रही है।

जियो के नए प्लान की डिटेल

प्लानवैलिडिटीडेटाIUC मिनट
22228 दिन2GB डेली1000 मिनट
33356 दिन2GB डेली1000 मिनट
44484 दिन2GB डेली1000 मिनट

ऑल-इन-वन की खासियत

  • ग्राहक इन प्लान्स की कीमत (222, 333, 444) आसानी से याद रख पाएंगे
  • अनलिलिटेड वॉयस, SMS, ऐप्स के साथ 2GB डेटा डेली वाले किफायती प्लान
  • कंपनी का कहना है कि दूसरी कंपनियों की तुलना में ये 20-50% तक सस्ते हैं
  • बेस प्लान पर 111 रुपए का अतिरिक्त भुगतान 1 महीने की अतिरिक्स सेवा देगा

दूसरी कंपनियां से इस तरह सस्ते

  • 2GB डेटा डेली महीनेभर तक दूसरी कंपनियां 249 रुपए में दे रही हैं, जबकि जियो इसके लिए 222 रुपए लेगी।
  • 2GB डेटा डेली दो महीने तक दूसरी कंपनियां 500 रुपए में दे रही हैं, जबकि जियो इसके लिए 333 रुपए लेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reliance Jio’s Launched Rs. 222, 333 and 444 new All-in-One plans; Price, features, and other details
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *