जियो फाइबर से बहुत पीछे है एयरटेल एक्सस्ट्रीम डिवाइस, सिर्फ एंटरनेटमेंट दोनों में कॉमन

Uncategorized

गैजेट डेस्क. रिलायंस 5 अगस्त को अपनी जियो फाइबर सर्विस लॉन्च करने वाली है। कंपनी का कहना है कि इस एक सर्विस से यूजर्स को कई सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, जियो फाइबर की लॉन्चिंग से पहले एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स और स्टिक लॉन्च कर चुकी है। इसकी कीमत 3999 रुपए है। कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि ये जियो फाइबर का सब्सिट्यूट है, लेकिन ऐसा सोचना गलत है। दरअसल, जियो फाइबर कई सर्विसेज का कॉम्बो है, जबकि एयरटेल एक्सस्ट्रीम सिर्फ एक एंटरटेनमेंट सर्विस है।

  1. फीचर्सजियो फाइबरएयरटेल एक्सस्ट्रीम
    ब्रॉडबैंड100% फाइबर ब्रॉडबैंडनहीं
    वॉइस कॉलिंगदेशभर में फ्रीनहीं
    टीवी वीडियो कॉलिंगहांनहीं
    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगहांनहीं
    होम नेटवर्किंगहांनहीं
    गेमिंगहांनहीं
    होम सॉल्यूशन सर्वेलन्सहांनहीं
    AR/VR कैपेबिलिटीहांनहीं
    एंटरटेनमेंटहांहां
    OTT ऐप्सईयरली प्लान पर फ्रीएक महीने लिमिटेड ऐप्स फ्री
    डिवाइस कीमतकॉम्प्लिमेंट्री (ईयरली)3999 रुपए
    Jio
    • दरअसल, एयरटेल एक्सस्ट्रीम एक डिजिटल टीवी स्टिक है, जो अमेजन फायर स्टिक की तरह काम करती है। जो भारतीय बाजार में पहले से मौजूद है।
    • भारतीय बाजार में अमेजन फायर स्टिक की कीमत भी 3999 रुपए है। यानी कीमत के मामले में भी एयरटेल स्टिक एक जैसी है।
    • एयरटेल एक्सस्ट्रीम स्टिक से यूजर्स को सिर्फ एंटरटेनमेंट मिलेगा। यानी कॉलिंग, गेमिंग, नेटवर्किंग के साथ दूसरी सर्विसेज नहीं मिलेंगी।
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      jio fiber vs airtel xstream services
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *