गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो V17 प्रो लॉन्च किया। यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें दो पॉप-अप सेल्फी कैमरे हैं। फ्रंट और रियर मिलाकर फोन में कुल 6 कैमरे हैं। फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरे सेटअप है जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। फोन की कीमत 29,990 रुपए है। इसे प्री-बुकिंग आज (20 सितंबर) से शुरू होगी, जबकि इसकी पहली सेल 27 सितंबर को होगी।
डिस्प्ले साइज 6.44 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, E3 सुपर एमोलेड, 1080×2440 पिक्सल, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन सिम टाइप डुअल नैनो सिम ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 रैम 8 जीबी स्टोरेज 128 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी 256 जीबी रियर कैमरा 48MP(सुपर क्लेरिटी कैमरा) + 8MP(सुपर वाइड-एंगल) + 2MP(डेप्थ/बुके सेंसर) + 13MP(टेलीफोटो सेंसर) फ्रंट कैमरा 32MP+8MP (पॉप-अल कैमरा मोड्यूल) सेंसर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, एक्सीरेलोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप कनेक्टिविटी जीपीएस, 4जी, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई 802.11, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक बैटरी 4100 एमएएच विद 18W फास्ट चार्जर - वीवो V17 प्रो सिर्फ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 29,990 रुपए है। इसे मिडनाइट ओशियन और ग्लेसियर आइस कलर में लॉन्च किया गया है।
- इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि इसकी बिक्री 27 नवंबर से शुरू होगी। इसे ऑफिशियल वीवो शॉप, फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम मॉल पर उपलब्ध होगा।
- लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन पर दो हजार रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
- HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 10% कैशबैक के साथ नो-ईएमआई कॉस्ट और वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी मिलेगी।