गैजेट डेस्क. सैमसंग ने बुधवार को गैलेक्सी ए-सीरीज के दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A50s और A30s को लॉन्च किया। यह बाजार में पहले से मौजूद गैलेक्सी A50 और A30 के अपग्रेड वर्जन है। दोनों फोन के कैमरा, डिजाइन समेत कई अन्य फीचर्स में अपडेशन किए गए हैं। गैलेक्सी ए30 में जहां फुल एचडी प्लस डिस्प्ले थी वहीं ए30एस में एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है। दोनों फोन में 3डी डिजाइन, ग्लोसी पैटर्न देखने को मिलेगा।
- गैलेक्सी A50s को रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके 4 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है और 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है।
- गैलेक्सी A30s को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।
- दोनों स्मार्टफोन प्रिज्म क्रश वायलेट, प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
- दोनों की बिक्री 11 सितंबर से ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
डिस्प्ले साइज 6.40 इंच डिस्प्ले टाइप इंफिनिटी वी, सुपर एमोलेड, एचडी प्लस डिस्प्ले, 720×1560 रेजोल्यूशन ओएस एंड्रॉयड 9 पाई विद वन यूआई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7904 रैम 4 जीबी स्टोरेज 64 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी 512 जीबी (माइक्रो एसडी) रियर कैमरा 25MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(अल्ट्रा वाइड)+5MP(डेप्थ सेंसर) फ्रंट कैमरा 16MP बैटरी 4,000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले साइज 6.40 इंच डिस्प्ले टाइप इंफिनिटी-यू, सुपर एमोलेड, फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 1080×2340 रेजोल्यूशन ओएस एंड्रॉयड 9 पाई विद वन यूआई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 रैम 4 जीबी / 6 जीबी स्टोरेज 128 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी 512 जीबी (माइक्रो एसडी) रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(अल्ट्रा वाइड)+5MP(डेप्थ सेंसर) फ्रंट कैमरा 32MP बैटरी 4,000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर