तीन स्क्रीन साइज में लॉन्च हो सकता है गैलेक्सी S11, पावरफुल कैमरा भी मिलेगा

Uncategorized

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग S सीरीज का गैलेक्सी S11 स्मार्टफोन को तीन अलग स्क्रीन में लॉन्च कर सकती है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने ट्वीट किया है कि अमेरिकन टेक ब्लॉगर के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 3 स्क्रीन साइज में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.4 या 6.2-इंच, 6.4-इंच और 6.7-इंच साइज शामिल हैं। इससे पहले सैममोबाइल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इस फोन को फरवरी 2020 के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा।

पावरफुल कैमरा से लैस होगा S11

बीते दिनों गैलेक्सी S11 स्मार्टफोन को लेकर एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि इसमें सबसे पावरफुल कैमरा मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन के कैमरा में दमदार जूम के साथ हाई रेजोल्यूशन और ज्यादा अपर्चर ऑप्शन पेश कर सकती है। सैमसंग इनसाइडर के मुताबिक इसमें लो लाइट फोटोग्राफी के ट्रेटासेल टेक्नॉलजी के साथ नए सेंसर दिए जा सकते हैं।

गैलेक्सी S11 के संभावित स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले6.4-इंच एमोलेड
रेजोल्यूशनHD+ 1440×3040 पिक्सल 526 ppi
प्रोसेसरऑक्टा-कोर 2.73GHz
रैम8GB और ज्यादा
रियर कैमरा13+13+16+5 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
बैटरी3700mAh
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
American tech blogger claimed upcoming Samsung Galaxy S11 will be available in three screen sizes; Like 6.4 or 6.2-inch,
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *