देश का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन रियलमी XT लॉन्च, शुरुआती कीमत 15,999 रु.

Uncategorized

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी ने शुक्रवार को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी XT को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। यह देश का पहला फोन है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया। इसके बेस वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। फोन दो कलर ऑप्शन पर्ल ब्लू और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध होगा।

पहली सेल 16 सितंबर को

फोन की पहली सेल 16 सितंबर से शुरू होगी। इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ कंपनी ने कई एक्सेसरीज भी लॉन्च किए, जिसमें पावरबैंक (कीमत 1,299 रुपए), वायरलेस बड्स (1,799 कीमत) और रियरमी XT के प्रोटेक्टिव केस (कीमत 399 रुपए) को भी लॉन्च किया।

गेमिंग लवर्स के लिए कंपनी ने इसके स्पेशल वर्जन रियलमी XT 730G को भी पेश किया। इसमें हैवी गेम खेलने के लिए स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिलेगा और 30 वॉट VOOC फ्लैश चार्जर भी मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत काी पुष्टि नहीं की है। इसे दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा।

  1. रियलमी XT की वैरिएंट वाइस कीमत

    वैरिएंटकीमत
    4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज15,999 रुपए
    6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज16,999 रुपए
    8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज18,999 रुपए
  2. डिस्प्ले साइज6.4 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड, 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, वॉटरड्रॉप नॉच, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई विद कलरओएस 6
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
    रैम4 जीबी/ 6 जीबी/ 8 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी/ 128 जीबी
    रियर कैमरा64MP(सैमसंम ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर)+8MP(वाइड रेंज)+2MP(मैक्रो)+2MP(डेप्थ)
    फ्रंट कैमरा16MP
    कनेक्टिविटीयूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
    बैटरी4000 एमएएच विद 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    डायमेंशन158.7×75.16×8.55 एमएम
    वजन183 ग्राम
  3. रियलमी XT में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू कलर में उपलब्ध इस फोन के बैक और रियर पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।

  4. रियलमी XT में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू कलर में उपलब्ध इस फोन के बैक और रियर पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा

  5. इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो सोनी IMX471 सेंसर है लैस है।

  6. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में पावर देता है इसमें मौजूद क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिलेगा।

  7. रैम और स्टोरेज के हिसाब से यह तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो 20 वॉट VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बॉक्स में 20 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा।

  8. फोन में डोल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट मिलेगा। यह एंड्रॉयड 9 पाई और कलरओएस 6 पर बेस्ड है। कलरओएस 6 की बदौलत इसमें डार्क मोड और नया यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा।

  9. फोन के साथ कंपनी ने रियलमी XT के लिए डिजाइन किया गया प्रोटेक्टिव केस भी लॉन्च किया। इसकी कीमत 399 रुपए है। इसकी बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी।

  10. इसके अलावा कंपनी ने अपना पहला 10 हजार एमएएच कैपेसिटी वाला पावरबैंक भी लॉन्च किया। इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, डुअल-आउटपुट(यूएसबी-ए, यूएसबी-सी) सपोर्ट मिलेगा। इसकी कीमत 1299 रुपए है।

  11. रियलमी ने वायरलेस बड्स भी लॉन्च किए। इसमें 12 घंटा की बैकअप मिलेगा। ऑरेंज, ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध इयर बड में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है। इसकी कीमत 1799 रुपए है। यह बिक्री के लिए अमेजन और रियलमी डॉट कॉम पर अगले 24 घंटे के लिए उपलब्ध है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Realme XT India Launch Date Set for September 13, Sports a 64-Megapixel Camera
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *