दो वर्जन में लॉन्च हुआ गेमिंग स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 2, शुरुआती कीमत 37,999 रुपए

Uncategorized

गैजेट डेस्क. ताइवान की टेक कंपनी आसुस ने सोमवार को अपने गेमिंग स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 2 को भारत में लॉन्च किया। यह सेकेंड जनरेशन गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन है। रोग फोन 2 में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है, जो 12 जीबी रैम और 512 जीबी यूएफएस 3.0 स्टोरेज है। गेमिंग के लिए नया अल्ट्रासॉनिक एयर ट्रिगर, स्टीरियो स्पीकर्स विद डीटीएस: एक्स सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पहले से बेहतर 120 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला डिस्प्ले पैनल मिलेगा।

    • कंपनी ने आसुस रोग फोन 2 के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 30 सितंबर से शुरू होगी। इसके बॉक्स में 10W QC 4.0 चार्जर और ऐरोकेस कवर भी मिलेगा।
    • इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है। इसकी बिक्री भी जल्द ही शुरू होगी। इसके बॉक्स में 30W चार्जर, रोग कूलर और ऐरो केस मिलेगा।
    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट से आईसीआईसीआई बैंड क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10% का इस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 6 महीने के लिए नो-ईएमआई कॉस्ट की सुविधा भी मिलेगी।
    • आसुस ने कई एक्सेसरीज भी लॉन्च की है। फोन के साथ ट्विनव्यू डॉक (कीमत 19,999 रुपए), मोबाइल डेस्कटॉप स्टेशन (कीमत 12,999 रुपए), रोग कुनाई गेमपेड (कीमत 9,999 रुपए) भी लॉन्च किए हैं। इसके अलावा रोग 30W चार्जर को 1,999 रुपए में अलग से भी खरीदा जा सकता है।
  1. डिस्प्ले साइज6.59 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस (1080×2340 रेजोल्यूशन) एमोलेड डिस्प्ले विद 120Hz रिफ्रेश्ड रेट, गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
    रैम8जीबी/12 जीबी ऑफ LPDDR4X रैम
    स्टोरेज128जीबी/512जीबी ऑफ UFS 3.0
    रियर कैमरा48MP(प्राइमरी)+13MP(वाइड-एंगल कैमरा विद 125 डिग्री व्यू)
    फ्रंट कैमरा24MP
    बैटरी6000mAh विद क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड
    सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

    DBApp

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Gaming smartphone Asus Rog Phone 2 launched in india know features price specifications and variants details
      Gaming smartphone Asus Rog Phone 2 launched in india know features price specifications and variants details
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *