नोकिया 6.2 लॉन्च, कीमत 16 हजार रुपए, इसमें है तीन रियर कैमरा और 3500mAh की बैटरी

Uncategorized

गैजेट डेस्क. एचएमडी ग्लोबल ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट मिडरेंज स्मार्टफोन नोकिया 6.1 को लॉन्च किया। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 3500 एमएएच बैटरी, फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। मल्टी टास्किंग और फास्ट परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

  1. डिस्प्ले साइज6.3 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस डिस्प्ले विद एचडीआर 10 सपोर्ट, गोरिल्ला ग्लाल 3 प्रोटेक्शन
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी512 जीबी
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,जीपीएस
    बैटरी3500 mAh
    डायमेंशन159.88×75.11×8.25 एमएम
    वजन180 ग्राम
    • कंपनी ने नोकिया 6.2 को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेट के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 15,999 रुपए है।
    • इसे सिंगल कलर सिरेमिक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह अमेजन प बिक्री के लिए उपलब्ध है।
    • HDFC बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ज से फोन खरीदने पर दो हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा।
    • पुराने फोन के एक्सचेंजड करने पर कस्टमर को 10,100 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।

    DBApp

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Nokia 6.2 launched at price 15999 rupees, Nokia 6.2 first sale starts, Nokia 6.2 Triple Rear Cameras and 3500mAh Battery
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *