पंच होल डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन टेक्नो कैमन 12 एयर लॉन्च, कीमत 9999 रुपए

Uncategorized

गैजेट डेस्क. हांगकांग बेस्ड ट्रांसजिशन होल्डिंग के सब-ब्रांड टेक्नो ने सोमवार को अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन कैमन 12 एयर लॉन्च किया। इसकी कीमत 9999 रुपए है। कंपनी का कहना है कि 10 हजार से कम कीमत में डॉट-इन डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह बेबी ब्लू और स्टेलर पर्पल जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे ऑफलाइनस्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

ो
    • फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले है। यह सेगमेंट का पहला फोन है जिसमें 10 हजार से कम कीमत में पंच होल डिस्प्ले मिल रहा है।
    • फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन कैमरे हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग लेंस और 5 मेगापिक्सल का 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है।
    • इसके मैक्रो लेंस की मदद से 2.5cm की दूरी से छोटे ऑब्जेक्ट से क्लियर शॉट लिए जा सकते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का एआई लेंस है।
    • फोन में 64 जीबी का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
    • सिक्योरिटी के लिए फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर समेत फेस अनलॉक का फीचर भी मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसर 0.27 सेकंड में फोन अनलॉक करता है।
    • फोन में मीडिया टेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है, साथ ही यह कंपनी के Hiओएस 5.5 पर बेस्ड एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है।
    • इसमें 3 इन 1 कार्ड स्लॉट है, इसमें जिसमें दो नैनो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
    • इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है, जो इंटेलिजेंट पावर सेविंग तकनीक से लैस है।
    • कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 12 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 8 घंटे गेमिंग, 10 घंटे वेब ब्राउजिंग और 114 घंटे म्यूजिक सुना जा सकता है।
  1. डिस्प्ले साइज6.55 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस डॉट-इन नॉच डिस्प्ले
    ओएसHi ओएस 5.5 बेस्ड एंड्रॉयड 9.0 पाई
    प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल256 जीबी
    रियर कैमरा16MP(प्राइमरी सेंसर)+2MP(डेप्थ सेंसर)+5MP(120 डिग्री वाइड एंगल लेंस) विद क्वाड एलईडी फ्लैश
    फ्रंट कैमरा8MP (इन-डॉट एआई सेल्फी कैमरा) विद 81 डिग्री वाइड-एंगल-लेंस सपोर्ट
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, GLONASS, डुअल सिम और 3.5 एमएम ऑडियो जैक
    बैटरी4000 एमएएच
    डायमेंशन164.29×76.3×8.15 एमएम
    वजन172 ग्राम
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Tecno Camon 12 Air Launched Cheapest Smartphone with Punch Hole Display Price 9999 rupees
      Tecno Camon 12 Air Launched Cheapest Smartphone with Punch Hole Display Price 9999 rupees
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *