पेपर बॉक्स और अखबार से बनाएं हैंडमेड लैम्प, दिवाली डेकोरेशन को बनाएगा खास

Uncategorized

गैजेट डेस्क. दिवाली डेकोरेशन के लिए आप हैंडमेड लैम्प से घर को चमका सकते हैं। ये लैम्प घर में पड़े बेकार मटेरियल से तैयार हो जाता है। यानी इसमें खर्च काफी कम होता है, लेकिन बनने के बाद ये प्रीमियम दिखाई देते हैं। इस तरह के लैम्प को बनाने के लिए आपको एक पेपर बॉक्स, स्केल, पेंसिल या पेन, पेपर नाइफ या कैंची, ब्लैक या दूसरे कलर का पेपर, चिपकाने के लिए ग्लू, एक या दो अखबार, आधे फीट का प्लास्किट पाइप, एक बल्ब होल्डर, वायर और बल्ब की जरूरत होती है। इसे बनाने में 15 से 20 मिनट का वक्त लगेगा। इन सभी आइटम की मदद से इस स्टाइलिश लैम्प को कैसे तैयार किया जाएगा, वीडियो में देखें….

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DIY : Newspaper and paper box Lamps for Diwali 2019; Easy Home Decoration ideas
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *