गैजेट डेस्क. पैनासोनिक ने ऑनलाइन ब्रांड सैन्यो के अंतर्गत तीन नए एंड्रॉयड टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च किए। नए सैन्यो काइजेन 4K एंड्रॉयड टीवी, एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं। इसमें 49 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज के तीन टीवी शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 29999 रुपए है। इसकी ऑफिशियल बिक्री 20 अक्टूबर से शुरू होगी। इन्हें अमेजन से खरीदा जा सकेगा। भारत में इनका मुकाबला श्याओमी, थॉमसन और टीसीएल ब्रांड की स्मार्ट टीवी से होगा।
टीवी बेजल लैस आईपीएस एलईडी पैनल मिलेगा। यह गूगल सर्टिफाइट एंड्रॉयड टीवी है, जो बिल्ट-इन क्रोम फीचर से लैस है। इस फीचर के जरिए यूजर स्मार्टफोन के फोटो/वीडियो टीवी में देख सकेंगे। तीन स्मार्ट टीवी में डेडिकेटेड वॉयस सर्च बटन के साथ डेडिकेटेड नेटफ्लिक्स बटन मिलेगा। इसमें डोल्बी वीडियो-ऑडियो और डीटीएस ट्रूसराउंड सपोर्ट करता है। टीवी में प्ले स्टोर के जरिए ऐप्स इंस्टॉल की जा सकती है।
वैरिएंट वाइस कीमत और फीचर्स
XT-49A082U (49 इंच) | 29999 रुपए |
XT-55A082U (55 इंच) | 34999 रुपए |
XT-65A082U (65 इंच) | 55999 रुपए |
थॉमसन ने कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट टीवी रेंज को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें चार स्क्रीन साइज में टीवी लॉन्च किए हैं। इनकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपए है। यह 43 इंच से 65 इंच डिस्प्ले साइजड ऑप्शन में उपलब्ध है। यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
थॉमसन के लेटेस्ट स्मार्ट एलईडी टीवी को चार स्क्रीन साइज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके 43 इंच वर्जन की कीमत 29,999 रुपए, 50 इंच वर्जन की कीमत 34,999 रुपए, 55 इंच वर्जन की कीमत 38,999 रुपए और 65 इंच वर्जन की कीमत 59,999 रुपए है।
सभी टीवी में 4K रेजोल्यूशन एलईडी पैनल और एचडीआर सपोर्ट का फीचर मिलता है। ऑफिशियल एंड्रॉयड टीवी इंटरफेस के अलावा सभी टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट फीचर भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें 2.5 जीबी की रैम और ऐप इंस्टॉल करने के लिए 16 जीबी का स्टोरेज मिलता है।