फेसबुक ने लॉन्च किए तीन होम कॉलिंग डिवाइस, इसे डिजिटल फ्रेम की तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Uncategorized

गैजेट डेस्क. फेसबुक ने बुधवार को होम वीडियो कॉलिंग पोर्टल लाइनअप को बढ़ाते हुए तीन नए डिवाइस लॉन्च किए। इसमें री-डिजाइन पोर्टल, पोर्टल मिनी और पोर्टल टीवी शामिल है। इन डिवाइस से वॉट्सऐप कॉलिंग की जा सकेगी साथ ही इन्हें डिजिटल फोटो फ्रेम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। पोर्टल की कीमत 13 हजार और पोर्टल मिनी की कीमत 9 हजार रुपए हैं। कंपनी इसकी बिक्री यूके, फ्रांस, स्पेन समेत 6 अन्य देशों में भी इसकी बिक्री शुरू करेगी।

    • नए पोर्टल का डिजाइन काफी हद तक डिजिटल फोटो फ्रेम की तरह लगता है। पोर्टल में 10 इंच का एचडी डिस्प्ले है जबकि पोर्टल मिनी में 8 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलेगा।
    • दोनों डिवाइस कमरे की रोशनी के हिसाब से डिस्प्ले का कलर और ब्राइटनेस एडजस्ट करते हैं जिससे बेहतर फोटो-वीडियो क्वालिटी मिलती है।
    • इसमें बिल्ट-इन कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर लगे हैं जिनकी मदद से वॉयस कॉलिंग की जा सकेगी।
    • नया पोर्टल ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से वीडियो कॉल्स के समय यह यूजर को फॉलो करता है।
    • पोर्टल की कीमत 13 हजार रुपए है जबकि पोर्टल मिनी की कीमत 9 हजार रुपए है। इनकी बिक्री 13 अक्टूबर से शुरू होगी।
    • पोर्टल टीवी फेसबुक का एक नया डिवाइस है। इसमें वीडियो कॉलिंग और म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए बिल्ट-इन स्पीकर समेत सभी जरूरी हार्डवेयर मौजूद है।
    • इसके साथ ही इसे टीवी से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 12.5 मेगापिक्सल कैमरा है, जिसमें 120 डिग्री व्यू मिलता है।
    • इसे टीवी से कनेक्ट कर वॉट्सऐप और मैसेंजर कॉल किए जा सकते हैं। इसमें फेसबुक एआर गेम्स खेलने के अलावा डिजिटल फोटो फ्रेम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • इसकी कीमत 11 हजार रुपए है। इसकी बिक्री 5 नवंबर से शुरू होगी।
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Facebook launches three home calling devices, can be used as video call and digital photo frame
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *